नहाने के बाद चेहरे पर लगा ली यह चीज तो सर्दियों में सूखकर नहीं फटेगी त्वचा, खिली रहेगी स्किन 

नहाने के बाद चेहरे पर लगा ली यह चीज तो सर्दियों में सूखकर नहीं फटेगी त्वचा, खिली रहेगी स्किन 

Dry Skin Home Remedies: रूखी-सूखी त्वचा पर इस तरह दिखेगा निखार. 

Skin Care: सर्दियों में स्किन से जुड़ी दिक्कतों में ड्राइनेस सबसे ऊपर आती है. त्वचा सर्दियों में शुष्क हवा और गर्म पानी के कारण ड्राई होने लगती है. ऐसे में चेहरा सफेद नजर आने लगता है और हल्का सा नाखून लगने पर ही लंबी सफेद धारी त्वचा पर दिखने लगती है. अगर आपकी स्किन भी जरूरत से ज्यादा ड्राई (Dry Skin) है, फ्लेकी है और सर्दियों में सफेद दिखने लगती है तो यहां जानिए नहाने के बाद चेहरे पर क्या लगाएं जिससे त्वचा में नमी नजर आती है और निखार बरकरार रहता है. ये घर की ही कुछ चीजें हैं जिनके लिए आपको अलग से पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती है. 

यह भी पढ़ें

सुबह के समय इस तरह करेंगे बस 30 मिनट वॉक तो बाहर निकली तोंद हो जाएगी अंदर, जान लीजिए खास ट्रिक

नहाने के बाद चेहरे पर लगाएं ये चीजें 

एलोवेरा 

नहाने के बाद चेहरे पर एलोवेरा जैल लगाया जा सकता है. एलोवेरा के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण और इसके कूलिंग गुण स्किन को राहत देते हैं. एलोवेरा जैल को चेहरे पर लगाने से ना सिर्फ स्किन का रूखापन दूर होगा बल्कि चेहरा मुलायम भी नजर आएगा. 

लंबे बालों के लिए करी पत्ते का तेल लगा सकती हैं आप, इसे घर पर बनाने का तरीका भी आसान है

ऑलिव ऑयल  

चेहरे का रूखापन दूर करने के लिए ऑलिव ऑयल (Olive Oil) लगाया जा सकता है. ऑलिव ऑयल स्किन को मॉइश्चराइज करता है और इससे स्किन की इरिटेशन कम होती है. 

दूध 

चेहरा पर कच्चा दूध मलने पर भी स्किन का रूखापन कम हो सकता है. कच्चे दूध को चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाए रखने के बाद पानी से धो लें. इसके बाद कोई भी क्रीम लगाने पर चेहरे पर चमक नजर आएगी और स्किन रूखी-सूखी नहीं दिखेगी. 

नारियल का तेल 

फैटी एसिड्स से भरपूर नारियल का तेल (Coconut Oil) स्किन को हाइड्रेटेड रखता है. त्वचा पर निखार और चमक दोनों ही नजर आते हैं और स्किन फटती नहीं है. जरूरत से ज्यादा ड्राई स्किन के लिए नारियल से बेहतर कुछ नहीं है. 

बादाम का तेल 

विटामिन ई से भरपूर बादाम का तेल त्वचा को अंदरूनी रूप से निखारता है. बादाम के तेल की कुछ बूंदे चेहरे पर लगाने से रूखी-सूखी और फटी त्वचा (Cracked Skin) की दिक्कत दूर होती है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *