दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मारकर जान दी

suicide news delhi police

प्रतिरूप फोटो

Creative Common

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान तेलंगाना निवासी के. गणेश के रूप में हुई है, जो वर्तमान में यहां मधुर विहार पुलिस थाने में तैनात थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि में लगभग दो बजे एसआई के परिवार के सदस्यों ने पुलिस को फोन किया और कहा कि अधिकारी उनकी कॉल का जवाब नहीं दे रहे हैं।’’

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस के एक उप-निरीक्षक ने पूर्वी दिल्ली में अपने फ्लैट में कथित तौर पर पिस्तौल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान तेलंगाना निवासी के. गणेश के रूप में हुई है, जो वर्तमान में यहां मधुर विहार पुलिस थाने में तैनात थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि में लगभग दो बजे एसआई के परिवार के सदस्यों ने पुलिस को फोन किया और कहा कि अधिकारी उनकी कॉल का जवाब नहीं दे रहे हैं।’’ 

अधिकारी ने कहा कि इससे संदेह पैदा हुआ और स्थानीय पुलिस मधुर विहार स्थित गणेश के फ्लैट पर पहुंची। उन्होंने कहा कि अपार्टमेंट अंदर से बंद पाया गया, जिसके बाद पुलिस टीम इमारत की पहली मंजिल पर स्थित फ्लैट की बालकनी पर चढ़ी। अधिकारी ने बताया कि शीशे से झांकने पर पुलिसकर्मियों ने देखा कि गणेश अंदर मृत अवस्था में पड़े हुए हैं और उनके नजदीक पिस्तौल पड़ी है। उन्होंने कहा, ‘‘फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। प्रथम दृष्टया, ऐसा लगता है कि एसआई ने आत्महत्या कर ली।’’ अधिकारी ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और मामले में आगे की जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *