दरभंगा और नई दिल्ली के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन, यहां चेक करें टाइमिंग

अभिनव कुमार/दरभंगा : होली के त्योहार में अब गिनती के दिन रह बचे हैं. होली में घर लौटने का सिलसिला शुरू हो चुका है. इसको लेकर ट्रेनों में लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है. इसी के मद्देनज़र रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि होली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है, ताकि लोगों को आवागमन में आसानी हो सके. इसके लिए विभिन्न शहरों से होली स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. इस ट्रेन के माध्यम से बिहार के विभिन्न जिलों में पहुंच सकते हैं.

इन ट्रेनों का किया जा रहा है परिचालन
गाड़ी संख्या- 04060 आनंद विहार-जयनगर आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 22, 26 एवं 29 मार्च को आनंद विहार से 10.30 बजे खुलकर अगले दिन 15.15 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या-04059 जयनगर-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 23, 27 एवं 30 मार्च को जयनगर से 17.00 बजे खुलकर अगले दिन 19.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. यह फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, वाराणसी, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा एवं मधुबनी स्टेशन पर रूकेगी.

यह भी पढ़ें : 5 महीने पहले कोटा से लापता हो गया था छात्र, बोला – IIT करने में लग जाते 6 से 8 साल…मुझे जल्दी अमीर होना

गाड़ी संख्या- 04068 दिल्ली-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 22, 26 एवं 29 मार्च को दिल्ली से 19.30 बजे खुलकर अगले दिन 16.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या-04067 दरभंगा-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 23, 27 एवं 30 मार्च को दरभंगा से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी. ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल, बैरगनिया, सीतामढ़ी एवं जनकपुर रोड स्टेशनों पर रूकेगी.

गाड़ी संख्या-04004 नई दिल्ली-सीतामढ़ी आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 22, 26 एवं 29 मार्च को नई दिल्ली से 00.10 बजे खुलकर उसी दिन 22.00 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या-04003 सीतामढ़ी-नई दिल्ली आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 22, 26 एवं 29 मार्च को सीतामढ़ी से 23.30 बजे खुलकर तीसरे दिन 01.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल एवं बैरगनिया स्टेशनों पर रूकेगी.

Tags: Bihar News, Darbhanga news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *