Published: Jun 26, 2023 06:03:37 pm
– आंखों के आसपास बनने वाले डार्क सर्कल न केवल खूबसूरती पर दाग लगाते हैं, बल्कि इनके कारण लोग आत्मविश्वास यानि कॉन्फिडेंस में तक कमी महसूस करने लगते हैं। ऐसे में इन काले घेरों से बचाव के कुछ खास चीजें जरूरी हैं…
आंखों के आसपास आने वाले डार्क सर्कल्स न केवल हमारी खूबसूरती पर बट्रटा लगाने का काम करते हैं, बल्कि इन्हें तो शीशे के सामने खड़े होकर चेहरे पर देखने पर हमारे कॉन्फिडेंस में तक कमी आने लगती है। जिसके चलते ये डार्क सर्कल हमारे सामने कई तरह की समस्या भी खड़ी कर देते हैं। ऐसे में लोग इन डार्क सर्कल्स से बचने के तमाम उपाय करते आसानी से देखे जा सकते हैं, यहां तक की कई लोग तो इसे हटाने या छुपाने के लिए महंगे कन्सीलर, कलर करेक्टर्स और अंडर आइक्रीम तक का इस्तेमाल करने लगते हैं। लेकिन ये तमाम कोशिशों के बावजूद जाते ही नहीं हैं। हां इन महंगे पदार्थों का कुछ समय तक असर जरूर हमारे चेहरे पर होता है, लेकिन कुछ समय बाद फिर वहीं स्थिति हो जाती है।