इंदौर. मादक पदार्थ निरोधक ब्यूरो यानि एनसीबी ने मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक ट्रक से करीब 655 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. एनसीबी ने इस गांजे के साथ 2 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. गांजे को पोहे की बोरियों की आड़ में ले जाया जा रहा था. एनसीबी के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
एनसीबी की इंदौर इकाई के क्षेत्रीय निदेशक रितेश रंजन ने बताया कि गांजे की बरामद खेप ओडिशा के सोनपुर जिले से मध्यप्रदेश के सागर जिले भेजी जा रही थी. बाजार में इसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए आंकी जा रही है. उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एनसीबी की टीम ने सागर जिले के बंडा थाना क्षेत्र में एक ट्रक की तलाशी ली.
एनसीबी को तलाशी के दौरान पोहे की 550 बोरियों में करीब 655 किलोग्राम गांजा छिपा मिला. रितेश रंजन ने आगे बताया कि ट्रक को जब्त किया गया है और गिरफ्तार किए गए 2 तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि एनसीबी की इंदौर स्थित क्षेत्रीय इकाई एक जनवरी से लेकर अब तक करीब 4.5 करोड़ मूल्य का 2,750 किलोग्राम गांजा जब्त कर चुकी है.
.
Tags: Drugs case, Indore crime
FIRST PUBLISHED : March 8, 2024, 15:35 IST