टूट गई लश्कर-ए-तैयबा की कमर! जेल में घुट-घुट के मरा हाफिज सईद का डिप्टी, UN ने लगाई मुहर

Hafiz Abdul Salam Bhuttavi: मुंबई हमले के सबसे बड़े मास्टरमाइंड में से एक और हाफिज सईद के बेहद खास लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक सदस्य हाफिज अब्दुल सलाम भुट्टवी की मौत हो चुकी है. संयुक्त राष्ट्र संघ ने गुरुवार को भुट्टवी की मौत की पुष्टि कर दी है. लेकिन अपने एक बयान में संयुक्त राष्ट्र की वेबसाइट में यह जरूर लिखा गया है कि भुट्टवी की मौत 29 मई 2023 को ही हो गई थी जब पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की जेल में दिल का दौरा पड़ा था. वह उस समय पाकिस्तान सरकार की हिरासत में था. लेकिन इसमें कोई दोराय नहीं कि भुट्टवी के मौत से लश्कर-ए-तैयबा की कमर टूट चुकी है और भारत के एक और दुश्मन की मौत हो चुकी है.

लंबे समय से पाकिस्तान की जेल में…

असल में भुट्टवी पाकिस्तान की जेल में था. उसने मुंबई हमलों को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को ट्रेनिंग दी थी. भुट्टवी के बारे में पाकिस्तानी मीडिया में यह भी बताया गया था कि वह लंबे समय से पाकिस्तान की जेल में टेरर फाइनेंसिंग मामले में सजा काट रहा था. पिछले कुछ समय से वह बीमार चल रहा था. जिससे उसकी जान चली गई. हालंकि उसके बारे में अब संयुक्त राष्ट्र ने साफ कह दिया है कि उसकी मौत मई महीने पहले ही हो चुकी थी. जिसके मौत के बारे में अब पुष्टि की गई है. बताया गया कि उसकी मौत की पुष्टि खुद उसके आका हाफिज सईद ने भी की है. यानि कि उसकी घुट-घुटकर मौत हुई है.

UN सिक्योरिटी काउंसिल ने और क्या लिखा है
चौंकाने वाली बात यह भी है कि संयुक्त राष्ट्र सिक्योरिटी काउंसिल ने पिछले महीने आतंकी संगठन अल-कायदा से जुड़े रिकॉर्ड्स में कुछ बदलाव किए हैं. इसमें बताया गया कि आतंकी हाफिज सईद टेरर फंडिंग के 7 मामलों में दोषी साबित हो चुका है और इस वजह से जेल में है. लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है कि मुंबई हमलों का ये मास्टरमाइंड जेल में नहीं है. पाकिस्तान भी हाफिज सईद के जेल में होने की बात कहता रहा है. बता दें कि भारत की जांच एजेंसियां कई मामलों में हाफिज सईद को तलाश कर रही हैं. दिसंबर 2023 में भारत ने पाकिस्तान से हाफिज सईद के प्रत्यर्पण की मांग की थी.

UN सिक्योरिटी काउंसिल ने और क्या लिखा है
चौंकाने वाली बात यह भी है कि संयुक्त राष्ट्र सिक्योरिटी काउंसिल ने पिछले महीने आतंकी संगठन अल-कायदा से जुड़े रिकॉर्ड्स में कुछ बदलाव किए हैं. इसमें बताया गया कि आतंकी हाफिज सईद टेरर फंडिंग के 7 मामलों में दोषी साबित हो चुका है और इस वजह से जेल में है. लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है कि मुंबई हमलों का ये मास्टरमाइंड जेल में नहीं है. पाकिस्तान भी हाफिज सईद के जेल में होने की बात कहता रहा है. बता दें कि भारत की जांच एजेंसियां कई मामलों में हाफिज सईद को तलाश कर रही हैं. दिसंबर 2023 में भारत ने पाकिस्तान से हाफिज सईद के प्रत्यर्पण की मांग की थी.

भुट्टवी की मौत की 7 महीने बाद पुष्टि 
फिलहाल भुट्टवी की मौत हो चुकी है. लेकिन उसकी 7 महीने बाद पुष्टि हुई है, यह जरूर चर्चा का विषय है. जब उसकी मौत हुई थी तो मीडिया में ज्यादा चर्चा नहीं हो पाई थी क्योंकि पाकिस्तान और वहां के आतंकियों से जुड़ी ख़बरों पर यकीन करना ठीक नहीं होता, वे अक्सर गलत भी साबित जो जाती हैं. कई बार तमाम आतंकी जानबूझकर ऐसी ख़बरें उड़ा देते हैं. लेकिन अब जबकि संयुक्त राष्ट्र ने यह कह दिया है और अपनी वेबसाइट पर इसे जोड़ दिया है तो इसका मतलब है कि वह मर चुका है, इसकी जांच भी हुई होगी. हालांकि उस समय पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में जरूर इसकी मौत के बारे में बताया गया था.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *