जो चाहें वह ले जाएं, जड़ी-बूटी से लेकर मालामाल बनाने वाले पौधे, 126 साल पुरानी

आशीष त्यागी/बागपत: बागपत के किसान जुनैद फरीदी ने अपने खेतों में ऐसी नर्सरी बनाई है. जिसमें फल सब्जी और औषधि के कई पौधे लगाए हैं. वातावरण के अनुकूल होने वाले सभी पौधे इसमें लगाए गए है. वहीं कुछ पौधे ऐसे हैं, जिनके लिए ग्रीन हाउस के माध्यम से वातावरण बनाकर उन्हें उगाया जा रहा है. किसान का सपना है कि लोगों तक अच्छी फल सब्जी पहुंचे. इससे सभी लोग स्वस्थ रह सके. इस नर्सरी के माध्यम से किसान को अच्छा मुनाफा भी होता है.

रटौल कस्बे के रहने वाले किसान जुनैद फरीदी अपनी पूरी जमीन पर नर्सरी बनाकर पौधे उगा रहे हैं. उनका परिवार पिछले करीब 126 साल से नर्सरी का कार्य कर रहा है, लेकिन नर्सरी के घटते दायरे को देखते हुए. उन्होंने खुद ही पौधे उगाना शुरु किया. इस नर्सरी में प्रत्येक फल सब्जी और औषधि का पौधा मौजूद है, जो देश में उगाया जा सकता है. कुछ पौधे ऐसे हैं, जो पहाड़ी क्षेत्र में होते हैं. उनके लिए ऐसा ही वातावरण तैयार किया गया है. किसान जुनैद फरीदी ने बताया कि उनका सपना है कि वह लोगों तक अच्छी नस्ल के पौधे सब्जी पहुंचाना चाहते हैं. जिससे लोग स्वस्थ रह सकते हैं. इससे उन्हें अच्छा मुनाफा भी होता है.

जड़ी बूटी भी उपलब्ध
सुबह के समय गांववालें इस नर्सरी में घूमने के लिए आते हैं. इस नर्सरी में कई पुरानी जड़ी बूटियां मिलती है. जिसके बारे में जानने के लिए लोग यहां आते हैं. फल और सब्जी के पौधे यहां से लेकर जाते हैं. औषधि के पौधे भी लेकर लोग यहांं से जाते हैं. किसान का कहना है कि वह चाहते हैं, सभी व्यक्ति अपने घर और किचन गार्डन में सब्जी उगाए और फल के पौधे भी अपने आंगन में लगाए. आसपास में यह सबसे हाईटेक नर्सरी मानी जाती है. यहां लोग अपनी मनपसंद के पौधे खरीदने आते है.

Tags: Baghpat news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *