चांदी के गहने पड़ गए हैं काले तो घर पर इस तरह कर सकते हैं सफाई, एल्युमीनियम फॉइल तक दिखाएगा असर 

चांदी के गहने पड़ गए हैं काले तो घर पर इस तरह कर सकते हैं सफाई, एल्युमीनियम फॉइल तक दिखाएगा असर 

How To Clean Chandi: इस तरह नई जैसी चमक जाएगी चांदी. 

Silver Jewelry: चांदी के सफेद गहने लंबे समय तक रखे-रखे काले पड़ जाते हैं. करवाचौथ और दीवाली की सफाई के दौरान अक्सर इन गहनों का भी इस्तेमाल होता है. चांदी के सिक्के (Silver Coins) हों या पाजेब और चेन, अगर चांदी काली हो गई है तो कुछ घरेलू उपायों को आजमाकर चांदी साफ की जा सकती है. चांदी में चमक लाने के लिए आपको सुनार के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे और घर में बैठे-बिठाए ही आपका काम बन जाएगा. यहां जानिए किन-किन तरीकों से चांदी को किया जा सकता है साफ. 

यह भी पढ़ें

बालों के झड़ने से हैं परेशान तो नारियल तेल में इस चीज को मिलाकर लगाना कर दीजिए शुरू, जड़ें हो जाएंगी मजबूत 

चांदी के गहने और सिक्के कैसे करें साफ | How To Clean Silver Jewelry And Coins 

एल्यूमीनियम फॉइल आएगा काम 

चांदी के गहने साफ करने के लिए एल्यूमीनियम फॉइल का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए किसी बर्तन में गर्म पानी ले लें. इस पानी में एल्यूमीनियम फॉइल को छोटे टुकड़ों में तोड़कर डाल लें. अब इसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा (Baking Soda) मिलाएं और कुछ देर चांदी को इसमें डुबाए रखें. चांदी को इसके बाद किसी ब्रश से साफ करेंगे तो कालापन हट जाएगा. 

कब्ज और पेट की बहुत सी दिक्कतों को दूर कर देती हैं ये 4 ड्रिंक्स, पीने पर Constipation हो जाती है दूर 

केचप से करें साफ 

बाजार में आसानी से उपलब्ध केचप से भी चांदी के बर्तन या सिक्के साफ किए जा सकते हैं. इसके लिए 15 से 20 मिनट तक चांदी को केचप से अच्छे से कवर करके रखें. इसके बाद धोकर साफ कर लें. चांदी चमकने लगेगी. 

नमक और नींबू का रस 

एक कटोरी में एक नींबू का रस और 3 चम्मच नमक मिलाएं और कुछ देर इसमें चांदी डुबोकर रख दें. इससे टार्निश हट जाती है और चांदी चमकने लगती है. 

टूथपेस्ट का दिखेगा कमाल 

चांदी के गहने या सिक्के टुथपेस्ट (Toothpaste) से भी अच्छी तरह से साफ हो जाते हैं. टूथपेस्ट को किसी खराब ब्रश में लगाएं और इससे चांदी को 5 से 7 मिनट घिसें. अब इस झाग वाले पानी में चांदी कुछ देर भिगोकर रखने के बाद एकबार फिर टूथपेस्ट से घिसकर साफ करें. चांदी पर जमी गंदगी हटने लगेगी. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *