रूपांशु चौधरी/हजारीबाग.आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ और कोई न कोई वायरल होता है. ऐसे ही हजारीबाग के एक डांसर का वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो झील, शादी, मेला जैसी जगहों पर नाचता दिख रहा है. इस डांसर का नाम डांसर शादाब उर्फ जीनु है. डांसर जीनू अपनी डांस की वीडियो बना कर इंस्टाग्राम पर डालते हैं. अभी तक उनकी तीन वीडियो को मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं.
डांसर जीनू ने लोकल 18 झारखंड को बताया कि उन्हें बचपन से डांस करने का शौक है, लेकिन वो पिछले 1 साल से पूर्ण रूप से डेटिकेट होकर डांस कर रहे हैं. साथ ही इसके लिए डांस की ट्यूशन अपने भाई से ले रहे हैं. इसी क्रम में वो डांस वीडियो बना कर इंस्टाग्राम पर डाला करते हैं.
उन्होंने आगे बताया कि शुरुआत के समय में वो खाली जगह पर डांस वीडियो बना कर अपलोड किया करते थे, लेकिन उन वीडियो को बहुत कम लोग देखा करते थे. यही कारण है कि भीड़ भाड़ के बीच में डांस कर अपना वीडियो अपलोड करना शुरू किया. जिसे लोगों ने खूब सराहा. वो अक्सर शादी, मेला, टूरिस्ट प्लेस यदि जगह पर जाकर अपना डांस वीडियो बना कर अपलोड करते हैं.
शुरू में आती थी शर्म
उन्होंने कहा कि शुरुआत के समय में पब्लिक प्लेस में डांस करने में बेहद शर्म आती थी, लेकिन बाद में जब लोगों को इन जगह पर किया डांस पसंद आने लगा तो अब काफी आनंद आता है. साथ ही इंस्ट्राग्राम के माध्यम से लोग प्रमोशन के लिए जुड़ रहे हैं, जिससे कुछ कमाई भी हो जा रही है. परिवार वाले भी डांस को सपोर्ट करने लगे हैं, इसलिए आगे चलकर डांस में अपना करियर बनना है.
.
Tags: Hazaribagh news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : January 27, 2024, 14:16 IST