अर्पित बड़कुल/दमोह. बुंदेलखंड के दमोह जिले के किसानों को बड़ी राहत मिली है, जो किसान पिछली साल तक फसल खरीदी केंद्रों पर पंजीयन करवाने के लिए लंबी-लंबी कतार लगाए घंटों खड़े रहते थे, उन किसानों के लिए एक खुशखबरी है. किसान अब घर बैठे ही फसल खरीदी केंद्र का पंजीयन कर सकते हैं. साथ ही आठ दिन पहले स्लॉट बुक करके अपनी फसल को बेच सकते हैं. इससे किसानों की परेशानी कम होगी और उन्हें अब लाइन लगाकर घंटों खड़े रहकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
मध्य प्रदेश सरकार ने पिछले साल करीब 2125 रुपए प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर किसानों का गेहूं खरीदा था, लेकिन इस साल सरकार ने गेहूं के समर्थन मूल्य में 150 रुपये का इजाफा किया है. इससे किसानों के चेहरे पर खुशी साफतौर पर देखी जा रही है. समर्थन मूल्य बढ़ने से न केवल किसानों के घरों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, बल्कि उन्हें आर्थिक तंगी से भी छुटकारा मिलेगा. पकी फसल को बेचने के लिए किसान पंजीयन सोसायटी या एप पर निःशुल्क घर बैठे ही अपना पंजीयन करके फसल बेच सकते हैं.
जिले में बढ़ा गेहूं का रकवा
कड़ाके की ठंड पढ़ने की वजह से दमोह जिला सहित ग्रामीण इलाकों के किसानों ने इस बार अधिक रकवे में गेहूं की फसल की बुवाई की थी. पिछले साल के आंकड़ों की बात करें तो करीब 1 लाख 40 हजार हेक्टेयर में गेहूं की बोवनी हुई थी, जो रकबा सबसे अधिक माना गया था, जबकि चना करीब 1 लाख 13 हजार हेक्टेयर में बोया गया था.
जिला कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खाद्य विभाग राकेश कनौआ ने बताया कि शासन द्वारा किसानों के समर्थन मूल्य पर गेहूं के पंजीयन शुरू हो गए हैं, जो 5 फरवरी से 1 मार्च तक चलेंगे. इस बार शासन ने समर्थन मूल्य में 150 रुपए की वृद्धि की है. इस हिसाब से 2275 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से गेहूं खरीदा जाएगा. जिले में करीब 68 केंद्र बनाए गए हैं. जहां से गेहूं खरीदी की जाएगी, जो भी किसान भाई अपना पंजीयन करना चाहते हैं वह लोक सेवा केंद्र में 50 रुपए की सेवा शुल्क के साथ साथ एमपी ऑनलाइन के माध्यम से भी पंजीयन करा सकता है. इतना ही नहीं यदि किसान भाई घर बैठे पंजीयन करना चाहते हैं तो वह किसान ऐप के माध्यम से निशुल्क ही पंजीयन कर सकते हैं.
.
Tags: Agriculture, Damoh News, Latest hindi news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : February 20, 2024, 16:40 IST