करवा चौथ, दिवाली, छठ, भैया दूज…नवंबर में पड़ने वाले त्योहारों की लिस्ट देखें

गुलशन कश्यप, जमुई: आश्विन मास की पूर्णिमा के उपरांत 29 अक्टूबर से कार्तिक मास की शुरुआत हो रही है. हिंदू परंपराओं में इस महीने को काफी पुण्य महीना माना गया है और इस महीने में सबसे अधिक व्रत एवं त्योहार होते हैं. इस बार कार्तिक का महीना नवंबर महीने में पड़ा है और नवंबर के महीने में कई ऐसे त्यौहार है जो काफी धूमधाम से मनाए जाएंगे.

ज्योतिषाचार्य प्रदीप आचार्य बताते हैं कि नवंबर महीने में ही लोक आस्था का महापर्व छठ मनाया जाएगा और इसी महीने में दीपोत्सव दिवाली का भी शुभ आयोजन किया जाएगा. कार्तिक के महीने में तुलसी विवाह, देवोत्थान एकादशी से लेकर अक्षय नवमी और भैया दूज जैसे त्यौहार भी मनाए जाते हैं. यह सभी त्योहार इस बार नवंबर महीने में ही पड़े हैं.

1 नवंबर से लेकर 27 नवंबर तक लगातार अलग-अलग त्यौहार
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि महीने के पहले दिन की शुरुआत ही करवा चौथ से होगी. इस वर्ष करवा चौथ 1 नवंबर को मनाया जाएगा. इसी दिन संकष्टी चतुर्थी भी मनाई जाएगी. 5 नवंबर को गोपाष्टमी मनाई जाएगी. 10 नवंबर को धनतेरस मनाया जाएगा. 12 नवंबर को दीपावली मनाई जाएगी. इसी महीने के 17 से लेकर 20 नवंबर तक छठ महापर्व मनाया जाएगा. 24 नवंबर को तुलसी विवाह होगा जबकि 27 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के साथ कार्तिक मास का समापन होगा.

यहां देखिए नवंबर महीने में पड़ने वाले त्यौहारों की पूरी लिस्ट
01 नवंबर (बुधवार) : करवा चौथ/संकष्टी चतुर्थी
05 नवंबर (रविवार) : गोपाष्टमी
09 नवंबर (गुरुवार) : रंभा एकादशी
10 नवंबर (शुक्रवार) : धनतेरस/प्रदोष व्रत
12 नवंबर (रविवार) : दीपावली/ नरक चतुर्दशी/काली पूजा
13 नवंबर (सोमवार) : सोमवती अमावस्या
14 नवंबर (मंगलवार) : गोवर्धन पूजा/भैया दूज
16 नवंबर (गुरुवार) : कार्तिक विनायक चतुर्थी
17 नवंबर (शुक्रवार) : नहाय खाय
18 नवंबर (शनिवार) : खरना
19 नवंबर (रविवार) : छठ (प्रथम दिवस)
20 नवंबर (सोमवार) : छठ (द्वितीय दिवस)
21 नवंबर ( मंगलवार) : अक्षय नवमी
23 नवंबर (गुरुवार) : देवोत्थान एकादशी
24 नवंबर (शुक्रवार) : तुलसी विवाह/प्रदोष व्रत
25 नवंबर (शनिवार) : बैकुंठ चतुर्दशी
26 नवंबर (रविवार) : मणिकर्णिका स्नान
27 नवंबर( सोमवार) : कार्तिक पूर्णिमा, पुष्कर स्नान (कार्तिक माह समाप्त)

Tags: Chhath Puja, Dharma Aastha, Diwali, Festive Season, Religion 18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *