करवाचौथ पर इस तरह कर लीजिए गोल्ड फेशियल, सोने सा सुनहरा निखार दिखने लगेगा चेहरे पर 

करवाचौथ पर इस तरह कर लीजिए गोल्ड फेशियल, सोने सा सुनहरा निखार दिखने लगेगा चेहरे पर 

Gold Facial At Home: करवाचौथ पर इस तरह निखरा हुआ दिखेगा चेहरा. 

Skin Care: करवाचौथ बस आने ही वाला है और करवाचौथ से तकरीबन एक हफ्ते पहले से ही महिलाएं स्किन केयर और हेयर केयर पर खास ध्यान देने लगती हैं. सालभर में यूं तो कई मौके आते हैं जब महिलाएं अपनी खूबसूरती से वाहवाही बटोरती हैं, लेकिन करवाचौथ (Karwa Chauth) की बात ही कुछ और होती है. इस दिन साजन के लिए सजना हर महिला को बेहद पसंद होता है. ऐसे में अपनी खूबसूरती पर चार-चांद लगवाने के लिए महिलाएं गोल्ड फेशियल कराने की सोचती हैं लेकिन फेशियल त्योहारों के सीजन में आम दिनों से भी ज्यागा महंगे होते हैं. ऐसे में आप घर पर ही आसानी से कुछ स्टेप्स में गोल्ड फेशियल (Gold Facial) कर सकती हैं. इस गोल्ड फेशियल से चेहरे पर सुनहरा निखार आ जाता है और खूबसूरती देखते ही बनती है. 

यह भी पढ़ें

चेहरे पर नजर आने वाली गहरी झाइयों को कम कर सकता है एलोवेरा, बस लगाना होगा इस तरह

घर पर कैसे करें गोल्ड फेशियल | How To Do Gold Facial At Home

त्वचा क्लेंज करें 

गोल्ड फेशियल का पहला स्टेप है त्वचा को क्लेंज करना. क्लेंजिंग के लिए आप अपना कोई भी क्लेंजर या फेस वॉश चुन सकती हैं. इसे हथेली पर लेकर चेहरे पर मलें और फिर चेहरा धो लें. घर पर दूध से भी चेहरा क्लेंज किया जा सकता है. इसके लिए आपको दूध में रूई को डुबोकर चेहरे पर मलना है. कुछ देर बाद चेहरा धो लें. 

बेसन के ये 4 फेस पैक्स लगा लिए तो पार्लर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, घर पर ही चमक जाएगा चेहरा

स्क्रब करें 

अगला स्टेप है चेहरा स्क्रब (Scrub) करना. स्क्रब भी घर पर ही तैयार किया जा सकता है. इसके लिए चीनी और नींबू के रस को बराबर मात्रा में मिलाएं. इसमें आधी मात्रा में शहद भी मिला लें. इस स्क्रब को चेहरे पर डेढ़ से दो मिनट मलने के बाद चेहरे को पानी से धोकर साफ कर लें. 

लगाएं फेस मास्क 

गोल्ड फेशियल के लिए आप बेसन, दही, नारियल तेल और हल्दी को मिक्स करके फेस पैक (Face Pack) बना सकते हैं. डेढ़ चम्मच नारियल के तेल में एक चम्मच बेसन, एक चम्मच दही और चुटकीभर हल्दी मिलाकर फेस पैक बनाएं. इसे चेहरे के साथ-साथ गर्दन पर लगाएं और 15 से 20 मिनट रखने के बाद चेहरा धोकर साफ करें. चेहरे पर गोल्डन ग्लो आ जाएगा. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *