सनन्दन उपाध्याय/बलिया : धरती पर कई तरह की औषधियां पाई जाती हैं. इन औषधियों की मदद से पुरानी से पुरानी बीमारियों को जड़ से खत्म किया जा सकता है. आज हम एक ऐसी औषधि के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो न केवल गंभीर बीमारियों से छुटकारा दिलाती है बल्कि शरीर को खूबसूरत और सुडौल भी बनाती है. यही नहीं घर के सुंदरता को भी बढ़ाने में इस पौधे का उपयोग किया जाता है. इस महत्वपूर्ण पौधे को ट्रोपाइओलम माजुस कहा जाता है. इसके फूल बड़े ही सुंदर होते हैं जिसके कारण घर की खूबसूरती में भी चार चांद लग जाते है.
श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया के वनस्पति विज्ञान की एचओडी प्रो. डॉ. निशा राघव बतातीं हैं कि यह एक बहुत महत्वपूर्ण पौधा है. जिसको हम अपने बगीचे में उगाते हैं बहुत खूबसूरत और औषधीय गुणों से भरपूर होता है. इसका वानस्पतिक नाम ट्रोपाइओलम माजुस है. यह पौधा न केवल घर के सुंदरता को बढ़ाता है बल्कि शरीर को भी खूबसूरत और सुडौल बनाता है. इसका प्रयोग बहुत सारी दवाइयों में किया जाता है. यह पेशाब के संक्रमण को रोकने के लिए इसका प्रयोग बेहद लाभकारी होता है.
इन तमाम बीमारियां में उपयोगी
प्रो. डॉ. निशा राघव बताती है कि जो हमारी वायु नालियां और स्वास्थ्य नालियां हैं उनमें सूजन रोकने में इसका उपयोग किया जाता है. अस्थमा रोग के लिए यह पौधा बहुत उपयोगी है. इसके अंदर ऐसे पदार्थ होते हैं जो सूक्ष्मजीवों के विकास को रोक देते हैं या धीमा कर देते हैं जिसके कारण इसका प्रयोग त्वचा रोग के लिए किया जाता है. इसको क्रीम में मिलाकर लगाने से त्वचा संबंधित रोग सही हो जाता है. मांसपेशियों में पुराने से पुराने हो रहे दर्द को जड़ से खत्म करने में भी ये कारगर होता है.
डॉक्टर की सलाह से करें प्रयोग
प्रो. डॉ. निशा राघव बताती है कि छोटे बच्चों के लिए इसका प्रयोग वर्जित है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह अनेक गुणों से भरपूर औषधि का फायदा तब होगा जब एक आयुर्वेद चिकित्सक की राय से उम्र और बीमारी के आधार पर इसका डोज निर्धारित किया जाए. अन्यथा यह हानिकारक भी हो सकता है.
.
Tags: Ballia news, Health News, Life18, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : February 3, 2024, 14:46 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.