औषधि हैं ये पत्ते….रोजाना चबाने से डायबिटीज और ब्लड प्रेशर होगा कंट्रोल, बीमारियां भागेंगी दूर!

विशाल भटनागर/मेरठ: सनातन धर्म में विभिन्न पेड़-पौधों का पूजा पद्धति में उपयोग किया जाता है. कुछ इसी तरह का उल्लेख आम के पत्ते और टहनियों का भी मिलता है. पूजा पद्धति में इनका बेहद उपयोग किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आप सुबह के समय आम के पत्तों को चबाएं तो यह सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं .चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में संचालित बांटनी डिपार्टमेंट के एचओडी प्रोफेसर विजय मलिक के अनुसार आम के पत्ते सेहत के लिए काफी लाभदायक हैं.

प्रोफेसर विजय मलिक के अनुसार अगर आप सुबह-सुबह आम के पत्तों को चबाएंगे तो शुरुआती दौर में जो डायबिटीज की समस्या मरीजों में देखने को मिलती है, उससे काफी राहत मिलेगी. इसी के साथ-साथ आम के पत्ते ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने, त्वचा से संबंधित विभिन्न प्रकार की बीमारियों को दूर करने में भी काफी सहायक माने जाते हैं. हालांकि आपको एसिडिटी से संबंधित कोई समस्या है, तो सुबह के समय खाली पेट पत्ते चबाने से बचें.

इन बीमारी में भी कारगर हैं आम के पत्ते

अगर आप आम के पत्तों को उबालकर उसका रस पीएं, तो पेट से संबंधित विभिन्न प्रकार की बीमारियां इससे दूर होती हैं. साथ ही पथरी निकालने में भी इन्हें सहायक माना जाता है. आम के पत्ते में कई  पोषक तत्व पाए जाते हैं. ऐसे में अगर आप जले हुए स्थान पर आम के पाउडर को लगाएंगे तो उससे जलन भी कम होगी. साथ ही जो निशान होते हैं, वह भी समाप्त होने में इसके पत्ते का पाउडर मदद करेगा. बताते चलें कि एंजाइटी, नजला जुकाम में भी आम के पत्ते काफी लाभदायक माने गए हैं.

Tags: Health benefit, Hindi news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *