ऐसे DM छोड़ दे अपनी नौकरी! कलेक्टर पर भड़का छात्राओं का गुस्सा, कहा 1 साल…

गौरव सिंह/भोजपुर. बिहार में गुरुवार से इंटरमीडिएट परीक्षा की शुरुआत हो गई है. पहले ही दिन कई परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गई. इसमें कई छात्राएं शामिल है. ऐसा ही एक मामला आरा में देखने को मिला. जहां छात्राओं ने आरोप लगाया कि पहले उन्हें एंट्री दी गई लेकिन बाद में उन्हें निकाल दिया गया. ऐसे में हमारा 1 साल बर्बाद होगा तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? इस दौरान छात्राएं परीक्षा केंद्र के गेट पर तैनात पुलिस पदाधिकारी से हाथ जोड़कर विनती और रोती बिलखती भी नजर आई.

एक छात्रा ने बताया कि हम लोग 8:55 में गेट पर पहुंच चुके थे, जिसके बाद हम लोगों को एंट्री दी गई, लेकिन बाद में जबरदस्ती पुलिस द्वारा हमें परीक्षा केंद्र से बाहर निकाल दिया गया. ऐसे में हमारा 1 साल बर्बाद होगा. इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? गुस्साई छात्रा ने कहा कि जिलाधिकारी की यह कौन सी व्यवस्था है? ऐसे जिलाधिकारी को कुर्सी पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. हम लोगों ने दिन रात मेहनत कर परीक्षा की तैयारी की और अब यह सुलूक किया जा रहा है. इसके बाद परीक्षार्थी और उनके परिजनों में गुस्सा भड़क गया और वे सड़क जाम कर विरोध करने लगे. इंटर परीक्षा से वंचित छात्राओं की मानें तो ट्रैफिक की वजह से वो अपने परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से कुछ ही मिनट लेट से पहुंची थी. लेकिन उन्हें परीक्षा हॉल के अंदर प्रवेश करने से रोक दिया गया है, जो परीक्षार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जो कहीं से भी उचित नहीं है.

यह भी पढ़ें- सर कल से टाइम पर आएंगे, प्लीज जाने दीजिए…! परीक्षा के दौरान रोते-रोते बेहोश हो गई छात्रा, देखें Video

क्या कहते हैं जिलाधिकारी
भोजपुर जिलाधिकारी राजकुमार ने फोन पर बताया कि समय पर स्कूल केंद्र के गेट को बंद कर दिया गया. छात्राओं के द्वारा जो आरोप लगाया जा रहा है, वह बिल्कुल गलत है. परीक्षा शुरू होने के पहले ही विभिन्न माध्यमों से परीक्षार्थियों को बता दिया गया था कि 9 बजे गेट बंद कर दिया जाएगा और अमीरचंद स्कूल केंद्र पर जो परीक्षार्थी गई थी वो 9 बजे के बाद ही पहुंची थी. जिस वजह से गेट बंद कर दिया गया था. वहां सीसीटीवी कैमरा और परीक्षा केंद्र अधीक्षक भी हैं. सब लोगों से इस मामले की जानकारी ली गई है. सभी लोगों ने बताया है कि 9 बजे गेट को बंद किया गया है और जो परीक्षार्थी हंगामा कर रही थी, वह 9 बजे के बाद आई थी. डीएम ने बताया कि अप्रैल में कम्पार्टमेंट परीक्षा होगी. जिनकी परीक्षा छूट गई है वो उस समय फॉर्म भर कर परीक्षा दे सकती हैं.

Tags: Bihar board, Bihar board exam, Bihar News, Education news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *