कुमार ने बताया कि टक्कर लगते ही गीता देवी और पीहू सड़क पर गिरे और डंपर के पहिए के नीचे आ गए जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतका के पुत्र संदीप की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
बाराबंकी। बाराबंकी जिले में तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल पर सवार महिला और उसकी तीन वर्षीय पोती की मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बदोसराय थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि रसूलपुर गांव निवासी योगेंद्र कुमार की पत्नी गीता देवी (50) सोमवार शाम अपनी पोती पीहू (तीन) की दवा लेने पड़ोसी रामसागर के साथ मोटरसाइकिल से मरकामऊ कस्बा जा रही थीं, तभी बदोसराय के पास रामनगर जाने वाली सड़क पर तेज रफ्तार डंपर ने मोटरसाइकिल में पीछे से टक्कर मार दी।
कुमार ने बताया कि टक्कर लगते ही गीता देवी और पीहू सड़क पर गिरे और डंपर के पहिए के नीचे आ गए जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतका के पुत्र संदीप की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने पीछा किया तो चालक करीब तीन किमी दूर डंपर छोड़कर भाग गया। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़