मोहन ढाकले/बुरहानपुर. जिले के प्रगति नगर क्षेत्र में रहने वाले आमिर खान पिछले 24 वर्षों से सांप पकड़ने का काम कर रहे हैं. सूचना मिलते ही वे तुरंत ही मौके पर पहुंचकर सांप को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ देते हैं. उनके इस कार्य के लिए वन विभाग की ओर से भी इन्हें सम्मानित किया जा चुका है.
आमिर 16 साल की उम्र से सांप पकड़ रहे हैं. इन्होंने कोबरा नाग से लेकर पदमा नागिन तक को पकड़ कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा है. अब इनके द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. यदि आपके भी घर या आसपास के क्षेत्र में कहीं सांप दिखाई देता है तो आप इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं ताकि उस सांप को सुरक्षित पकड़ कर जंगल में छोड़ा जा सके और लोगों को किसी प्रकार से कोई हानि ना हो. यह 9977766266 हेल्पलाइन नंबर है इस मोबाइल नंबर पर आप संपर्क कर सूचना दे सकते हैं ताकि वह मौके पर पहुंचकर सांप को पकड़ सकें.
24 साल में पकड़े 25 हजार सांप
सपेरे आमिर खान ने 16 साल की उम्र से सांप पकड़ना शुरू कर दिया था. उनके द्वारा 24 साल में करीब 25 हजार सांप पकड़े हैं. उन्होंने बताया कि मैंने ऐसी कोई प्रजाति नहीं है कि जिस प्रजाति का सांप नहीं पकड़ा है. कोई भी साफ हो मेरे द्वारा उसे आसानी से पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया जाता है.
सपेरे आमिर खान ने दी जानकारी
सपेरे आमिर खान ने बताया कि मैं 16 साल की उम्र से सांप पकड़ रहा हूं. मेरे सामने एक व्यक्ति की सांप के काटने से मौत हो गई थी उसी दिन मैंने यह प्रण लिया कि मैं अब लोगों की सांप के काटने से मौत नही होने दूंगा. इसके लिए मैंने सांपों को पकड़ना शुरू किया और लोगों को निशुल्क सेवा दी जिले में कहीं पर भी सांप निकालने की मुझे सूचना मिलती है तो मैं तुरंत ही मौके पर पहुंच कर सांप को पकड़ कर जंगल में छोड़ देता हूं. ताकि सांप किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाए इसके लिए मैं यह समाज सेवा का काम करता हूं.
.
FIRST PUBLISHED : October 7, 2023, 15:35 IST