इस साल बेफिक्र होकर खेलें होली, चुकंदर, हल्दी और अरारोट से पटना के बच्चों ने तैयार किया ये खास कलर

उधव कृष्ण/पटना. होली के त्योहार में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. इसलिए स्किन फ्रेंडली रंगों की खरीदारी का दौर भी शुरू हो गया है. शहर के विभिन्न इलाकों में धीरे-धीरे रंग, गुलाल और पिचकारियों की दुकानें भी सजने लगी है. लेकिन, खरीदारी के समय थोड़ी सावधानी भी जरूरी है. क्योंकि,खतरनाक केमिकल वाले रंग आपके स्वास्थ्य को खराब कर सकते हैं. ऐसे में आप हर्बल अबीर और गुलाल का इस्तेमाल कर अपने स्किन का ख्याल रख सकते हैं. किलकारी पटना के 08 सीनियर बच्चों का एक पूरा ग्रुप इस बार भी हर्बल अबीर और गुलाल तैयार कर रहा है. इसमें उनका साथ यहीं की हस्तकला प्रशिक्षक बिंदु कुमारी सिंह दे रही हैं.

बता दें कि अभी तक बच्चों ने 100 किलो से अधिक अबीर तैयार कर लिया है. इसके अलावा 100 किलो और अबीर और गुलाल तैयार करने का टारगेट है. बिंदु बताती हैं कि यहां दो तरह से अबीर तैयार किए जा रहे हैं. इनमें पहला अरारोट में फूड कलर का इस्तेमाल कर गुलाल बनाया जा रहा है, वहीं दूसरा हल्दी, चुकंदर, पालक और पलाश से तैयार किए जा रहे हैं. बता दें कि 100 ग्राम अबीर की कीमत 25 रुपए रखी गई है.

कितने में मिलेगा स्किन फ्रेंडली गुलाल?
किलकारी के विद्यार्थी और राष्ट्रपति के हाथों राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित हो चुके 16 वर्षीय मो. हुसैन बताते हैं कि हर साल की तरह इस साल भी पूरी तन्मयता से सभी बच्चे स्किन फ्रेंडली अबीर और गुलाल बना रहे हैं. कीमत की बात करें तो 05 अलग-अलग रंगों में उपलब्ध ये हर्बल अबीर आपको 25 रुपए में 100 ग्राम मिल जाएंगे. बता दें कि अबीर और गुलाल की खरीदारी के लिए आप सैदपुर स्थित बिहार बाल भवन किलकारी आ सकते हैं. इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए आप 9153714388 पर संपर्क भी कर सकते हैं. बताते चलें कि ऑर्डर अधिक होने पर घर पर डिलीवरी की भी व्यवस्था है.

Tags: Bihar News, Local18, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *