इस महिला कमांडो को सलाम, 7वें महीने की गर्भवती.. फिर भी जंगल में करती रही गश्त

रामकुमार नायक/रायपुर. ना थके हैं पांव कभी, ना ही हिम्मत हारी है, मैंने देखे हैं कई दौर, आज भी मेहनत जारी है. यह लाइन बस्तर फाइटर्स के कमांडर सुनैना पटेल और दंतेश्वरी फाइटर्स की सैलेंद्री पर सटीक बैठती है. सुनैना पटेल ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्होंने होम गार्ड के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. वहां से लेकर अब तक जी तोड़ मेहनत की, लिहाजा उन्हें लगातार प्रशंसा और प्रोत्साहन मिला. एक कमांडो के रूप में उन्होंने अपनी गर्भावस्था के 7वें महीने तक जंगल की गश्त की. उन्हें इसकी प्रशंसा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से भी मिली. नक्सली मुठभेड़ में उनकी भूमिका के परिणाम स्वरूप उन्हें आउट ऑफ टर्न पदोन्नति भी मिली है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आश्चर्य व्यक्त कर कहा कि आज बहुत ही भावुक करने वाला दिन है. बचपन में मुझसे एक बुजुर्ग पूछते थे कि क्या मैं अपने हाथ में एक ईंट लेकर 9 महीने तक चल सकता हूं. मेरा जवाब था कि बिल्कुल नहीं, 9 महीना क्या शायद एक दिन भी मैं इतना बोझ लेकर नहीं चल सकता. तब मेरे बुजुर्ग बताते थे कि सोचो एक मां 9 महीना तक अपने पेट में एक बोझ लिए चलती रहती है और उसको यो बोझ भी नहीं मानती, उसको ये जीवन मानती है, इसलिए मां को महान माना गया है. आपने अपनी गर्भावस्था के दौरान भी अपने व्यावसायिक कर्तव्य के लिए कठिन शारीरिक परिश्रम जारी रखा, जिसको लोग सामान्य समय में भी करने में आलस्य करते हैं. आज मैं कितनी ही मांओं की तस्वीर देखता हूं जो गर्भावस्था में भी कठिन नौकरी दिन-रात करती रहती हैं. आप लोगों का त्याग अतुलनीय है.

यह भी पढ़ें- न शोरूम.. न प्रचार का झंझट, महिला ने किया ये काम, 50 रुपए लगाए एक सप्ताह में 600 कमाए

फिजिकल परीक्षा को किया क्वालीफाई
मुख्यमंत्री से संवाद के दौरान दंतेश्वरी फाइटर्स की सैलेंद्री ने उन्हें बताया कि वह 33 साल की गृहिणी थी. साथ ही दो बच्चों की मां भी है. उन्हें वर्दी के आकर्षण ने सुरक्षा बल में शामिल होने के लिए प्रेरित किया. दो बार उन्होंने प्रवेश परीक्षा दिलाई जिसमें वो असफल रही. आखिरी में सभी बाधाओं को पार करते हुए सफल होकर आज वो जॉब कर रही है, साथ ही अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही है. 33 साल की सामान्य गृहिणी साथ ही दो बच्चों की मां होने के बावजूद पुलिस कांस्टेबल की फिजिकल परीक्षा को सरलता से क्वालीफाई की, ये आसान बात नहीं है.

Tags: Chhattisagrh news, India Women, Local18, Raipur news, Soldier

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *