आजमगढ़ में दिनदहाड़े बाप-बेटे का मर्डर: 3 बदमाशों ने दौड़ा कर सिर और सीने में मारी गोली, दुकान की सफाई कर रहा था; 4 थानों फोर्स पहुंची

आजमगढ़9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
आजमगढ़ में पिता-पुत्र की हत्या के बाद मौके पर पहुंचे एसपी अनुराग, एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल पुलिस की फील्ड यूनिट के साथ। - Dainik Bhaskar

आजमगढ़ में पिता-पुत्र की हत्या के बाद मौके पर पहुंचे एसपी अनुराग, एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल पुलिस की फील्ड यूनिट के साथ।

आजमगढ़ जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के सरदहां बाजार में पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है। यह घटना बुधवार को सुबह आठ बजे उस समय हुई जब पिता-पुत्र कपड़े की दुकान खोलकर साफ-सफाई कर रहे थे। इसी बीच अचानक एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने दुकान में घुसकर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। हमलावरों के इस हमले से बचने के लिए बेटा दूसरे हिस्से में निर्माणाधीन मकान की तरफ भागा पर हमलावरों ने दौड़ा कर गोली मार दी। इस हमले में दोनों पिता-पुत्र की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जिले के एसपी अनुराग आर्य, आईजी अखिलेश कुमार और पुलिस की भारी फोर्स पहुंचकर पूछतॉछ करने के साथ अपराधियों का पता लगाने में जुट गई है। इस घटना के पीछे पुराना विवाद बताया जा रहा है। वहीं इस मामले में पीड़ित मृतक का बेटे आरिफ मुकदमा दर्ज कराने महाराजगंज थाने गया है। जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ग्राहकों को बुलाने को लेकर पूर्व में हो चुका है विवाद
जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के रहने वाले रसीद अहमद ( 54) सरदहां बाजार में अपने महान के रेडीमेड कपड़े का व्यापार करते थे। उसी मकान में उनका परिवार भी रहता था। बुधवार को अपने छोटे बेटे शोएब ( 22) के साथ दुकान खोलकर साफ-सफाई कर रहे थे कि तभी बाइक सवार बदमाशों ने गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। वहीं घटना के बाद जुटे आस-पास के लोगों का कहना है कि मृतक की दुकान के सामने एक और कपड़े की दुकान है। दोनों दुकानदारों के बीच लगभग चार वर्ष पूर्व ग्राहकों को अपनी तरफ बुलाने का लेकर विवाद हुआ था। इसके साथ ही कुछ माह पूर्व मारपीट भी हुई थी। मारपीट के मुकदमें में मृतक पक्ष से लोग जेल भी जा चुके हैं। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद होता रहता था। हालांकि मौके पर पहुंचे आला अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *