रवि सिंह/ विदिशा. जब भी कोई सपना देखते है, सपना छोटा हो या बड़ा, यदि उसके पीछे लग जाओ तो पूरा हो ही जाता है. ऐसी ही कुछ कहानी मेहंदी आर्टिस्ट मोना की है. उन्होंने कभी मेहंदी लगाने की ट्रेनिंग नहीं ली है लेकिन आज वे एक से बढ़कर एक डिजाइन बनाकर लोगों के बीच खूब प्रसिद्ध हो रही हैं. मोना ने मेहंदी लगाने के आपने शौक को बिजनेस में बदल दिया है. मोना मेहंदी लगाते ही नहीं बल्कि सबको सिखाती भी है और मेहंदी लगाकर वह कमाई भी करती है. आइए जानते हैं मोना की कहानी.
मोना बचपन से अच्छी मेहंदी लगाना चाहती थीं इसलिए उन्होंने अपने सपने को कभी पीछे नहीं छोड़ा, उन्हें कॉपी करना अच्छा लगता था वह किसी भी चीज को हुबहू बना देती थी लेकिन फिर उन्हें लगा कि मुझे मेहंदी लगाना चाहिए. इसके बाद वह मेहंदी लगाने लगी इसके लिए उन्होंने किसी भी तरह की ट्रेनिंग नहीं ली है, मोना मेहंदी खुद से सीखी है. धीरे-धीरे वे हर तरह की डिजाइन की मेहंदी लगाना सीख गई और वह मेहंदी भी घर पर ही बनती है, इनमें बेबी शावर मेहंदी और हल्दी पर अन्य प्रकार की मेहंदी लगाती हैं.
साधना सिंह चौहान को भी लग चुकी है मेहंदी
मोना बताती है कि उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की धर्मपत्नी साधना सिंह को भी मेहंदी लगाई है और वह उन्हें मेहंदी लगाने के लिए बुलाती भी है. साथ ही जब भी वह विदिशा आती है तो ,मोना से बोलता है कि तुम मुझे मेहंदी कब लगाओगे.
अमेरिका जाने का मौका मिला
2017 में मोना कीर्ति महेश्वरी को मेहंदी लगाने गई थी. कीर्ति माहेश्वरी की शादी अमेरिका में हुई थी, कीर्ति को मोना के हाथों की डिजाइन और उनके मेहंदी लगाना बहुत अच्छा लगा. तब उन्होंने मोना से कहा कि तुम मेरे साथ अमेरिका चलो, तो पारिवारिक कारण से मोना अमेरिका नहीं जा सकी.
महीने का 35 से 40 हजार कमाती है
मेहंदी लगाकर मोना 35 से 40 हजार रुपए महीना कमाती आती है. वही सीजन पर इससे ज्यादा अर्निंग हो जाती है, साथ ही साथ मोना मेहंदी लगाना भी सिखाती है,अगर किसी के पास पैसे नहीं है तब भी वहां फ्री में मेहंदी लगाना सिखाती है, जिनको भी मोना मेहंदी लगाना सिखाई है. वह अब मेहंदी लगाकर मुनाफा कमा रहे हैं.
.
Tags: Hindi news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 18:37 IST