हेमंत सोरेन की रिमांड 3 दिन बढ़ी, कोर्ट में ईडी के बड़े खुलासे, बताया- बहुत गहरी साजिश

रांची. झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की मुश्किले बढ़ रही हैं. सोमवार को ईडी ने बताया कि वे जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं; जबकि यह बहुत गहरी साजिश वाला मामला है. इसके बाद हेमंत सोरेन की रिमांड अवधि को एक बार फिर 3 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है. इसके पीछे वजह बताते हुए ईडी ने न्यायालय को बताया है कि जमीन घोटाले के साथ यह सरकारी दस्‍तावेज, ट्रांसफर पोस्टिंग और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा भी हो सकता है, ऐसे में कई सवालों पर हेमंत सोरेन से पूछताछ की जानी है.

कोर्ट में ईडी ने कहा कि इसके साथ ही विनोद सिंह के मोबाइल से मिले चैट को लेकर भी पूछताछ होनी है. ईडी ने अहम जानकारियां साझा की हैं और कहा है कि चैट में न सिर्फ ट्रांसफर पोस्टिंग बल्कि सरकारी दस्तावेजों को शेयर किया गया है. जो कहीं न कहीं मनी लॉन्ड्रिंग का हिस्सा हो सकता है.

Tags: Directorate of Enforcement, ED, Hemant soren, Jharkhand news, Land scam, Money Laundering Case

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *