हरियाणा में फिर एक्टिव होगा मॉनसून, जानें कब होगी आपके जिले में बरसात

श्वेता राजपूत, चंडीगढ़. हरियाणा में मौसम लगातार करवट ले रहा है. बीते रोज भी कुछ-कुछ इलाकों में बादल बने रहे. वहीं, कुछ एक इलाकों में छिटपुट बूंदा-बांदी भी हुई. लेकिन अब मॉनसून की सक्रियता बढ़ने की संभावना है. चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग ने मौसम को लेकर बुलेटिन जारी किया है.

हरियाणा का मौसम पूर्वानुमान-
मॉनसून टर्फ़ की अक्षय रेखा अब भी सामान्य स्थिति पर न आने से मॉनसून की सक्रियता हरियाणा राज्य में नहीं बन पा रही है. लेकिन टर्फ का पूर्वी छोर दक्षिण की तरफ सामान्य स्थिति में आ जाने और बंगाल की खाड़ी में साईक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से नमी वाली हवाएं आने की संभावना है. जिससे हरियाणा राज्य में मौसम 15 सितंबर तक परिवर्तनशील बना रहेगा.

14 और 15 सितंबर को उत्तरी और दक्षिणी हरियाणा के जिलों में कहीं- कहीं हल्की बारिश के साथ पश्चिमी जिलों में आंशिक बादल व एक दो स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना है. इसके बाद ही राज्य में मॉनसून की सक्रियता थोड़ी बढ़ने की संभावना बन रही है.

कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ के मुताबिक मॉनसून ब्रेक लगातार 3 अगस्त से बने रहने के कारण हरियाणा राज्य में 387.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. जो सामान्य बारिश (392.8 मिलीमीटर) से 1% कम हुई है. परंतु 12 जिलों में सामान्य बारिश से कम दर्ज हुई है.

Tags: Chandigarh news, Haryana news, Haryana weather, Weather Alert

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *