रायपुर (छत्तीसगढ़):
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज एक्स (ट्वीटर) पर एक पोस्ट में कहा कि अगर कांग्रेस राज्य में सत्ता में फिर से आती है, तो वो छत्तीसगढ़ में जातिगत सर्वेक्षण कराएंगे. सीएम बघेल ने कहा कि जैसा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार ने किया है, उनकी पार्टी में सहयोगी प्रियंका गांधी वाड्रा भी जातिगत सर्वेक्षण कराने की योजना का समर्थन करती हैं.
यह भी पढ़ें
कांग्रेस और नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) नया बना विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का हिस्सा हैं.
भूपेश बघेल ने प्रियंका गांधी के हवाले से कहा, “छत्तीसगढ़ में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनते ही हम जातिगत जनगणना कराएंगे.”
छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस सरकार बनते ही हम जाति जनगणना करवाएँगे।
– श्रीमती प्रियंका गांधी जी #छत्तीसगढ़_का_भरोसा_कांग्रेस
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 6, 2023
सर्वेक्षण में कहा गया है कि यादव समुदाय सबसे बड़ा उपसमूह है, जो सभी ओबीसी श्रेणियों का 14.27 प्रतिशत है. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इसी समूह से आते हैं.