‘हमारी दोस्ती दुनिया के हित में..’, PM मोदी और बाइडेन के बीच द्विपक्षीय वार्ता

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. इसमें दोनों देशों के संबंधों को और प्रगाढ़ करने पर केंद्रित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. यह मुलाकात प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए बाइडन के नई दिल्ली पहुंचने के तत्काल बाद हुई. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा, “दोनों नेताओं की वार्ता में व्यापक मुद्दे शामिल रहे और इससे भारत और अमेरिका के बीच संबंध और प्रगाढ़ होंगे.”

पीएम मोदी ने भी बाइडन से मुलाकात को खुशी का पल करार दिया. उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का 7, लोक कल्याण मार्ग में स्वागत करके खुशी हुई. हमारी मुलाकात बहुत सार्थक रही. हम कई विषयों पर चर्चा करने में सक्षम रहे, जो भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक और लोगों के बीच संबंधों को आगे बढ़ाएंगे. हमारे देशों के बीच की दोस्ती वैश्विक भलाई को आगे बढ़ाने में एक महान भूमिका निभाती रहेगी.”

बैठक में अमेरिका की ओर से अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन, विदेश मंत्री एंथनी ब्लिंकन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन भी मौजूद थे, जबकि भारतीय प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शामिल थे.

दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक के लिए जून में पीएम मोदी की अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा के दौरान, वहीं से शुरू करने का अवसर है, जहां उन्होंने छोड़ा था. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन के हवाले से कहा गया है कि द्विपक्षीय बैठक में जीई जेट इंजन सौदा और असैन्य परमाणु प्रौद्योगिकी पर सार्थक प्रगति देखने की उम्मीद है.

पीएम मोदी अगले दो दिनों में 15 द्विपक्षीय बैठकें करने वाले हैं. प्रधानमंत्री ने पहले कहा था कि ये बैठकें विभिन्न देशों के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा का तथा विकास सहयोग को और मजबूत करने का अवसर प्रदान करेंगी.

उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया था, “मेरा दृढ़ विश्वास है कि नयी दिल्ली में जी20 का शिखर सम्मेलन मानव-केंद्रित और समावेशी विकास में नया मार्ग प्रशस्त करेगा. मैं अगले दो दिन में वैश्विक नेताओं के साथ सकारात्मक बातचीत को लेकर आशान्वित हूं.” पीएम मोदी ने कहा था, “मैं कई नेताओं और प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुखों के साथ मित्रता और सहयोग के संबंधों को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से द्विपक्षीय वार्ता करूंगा.”

पीएम मोदी शनिवार को ब्रिटेन, जापान, जर्मनी और इटली के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकों के अलावा जी20 के सत्रों में शामिल होंगे. सूत्रों के अनुसार, रविवार को वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ दोपहर के भोजन पर बैठक करेंगे.

Tags: G20 Summit, India G20 Presidency, Joe Biden, Narendra modi



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *