उधव कृष्ण/पटना. राजधानी पटना के सर्राफा बाजार में आज यानी शुक्रवार को सोने चांदी के कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है. आज के भाव ने पिछले कई महीने के रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. चांदी की कीमत में इस हफ्ते में 3200 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है, तो वहीं सोने की कीमत भी आसमान छू रही है. दरअसल गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को 22 कैरेट सोने के भाव में 500 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई है. जबकि चांदी के भाव में कल की तुलना में 1000 रुपये का उछाल देखने को मिल रहा है.
पटना सर्राफा बाजार में 1 सितंबर (शुक्रवार) को 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 55,000 रुपये है. वहीं, 24 कैरेट सोने का प्रति 10 ग्राम भाव 61,550 रुपये है. गुरुवार को 22 और 24 कैरेट सोने का रेट क्रमश: 54,500 और 61,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से चल रहा था. जबकि 18 कैरेट सोने की कीमत आज प्रति 10 ग्राम 46,600 रुपये है.
चांदी ने फिर लगाई 1000 रुपये की छलांग
पटना के सर्राफा बाजार में कल की तुलना में आज चांदी की कीमत में फिर उछाल देखने को मिल रहा है. रक्षाबंधन को लेकर चांदी में तकरीबन 2200 रुपये का उछाल देखने को मिला था. इस बीच आज एक बार फिर 1000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ आज चांदी का भाव 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से चल रहा है. सर्राफा कारोबारी अनिल गुप्ता ने लोकल 18 को बताया कि पिछले कई दिन से सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. चांदी की कीमत में उछाल का मुख्य कारण रक्षाबंधन का त्यौहार है. रेट में यह बदलाव आगे भी जारी रह सकता है.
यह है आज का एक्सचेंज रेट
अगर आप सोना बेचने या फिर उसे एक्सचेंज करने की सोच रहे हैं, तो आज (शुक्रवार) को पटना सर्राफा मंडी में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 53,500 रुपये है. जबकि 18 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 45,200 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसके अलावा चांदी बेचने का रेट 71,000 रुपये प्रति किलो है.
.
Tags: 22 carat gold, Gold price News, Gold Rate Today, Local18
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 11:34 IST