
अंकित अपनी बहन की आत्महत्या के लिए पप्पू को जिम्मेदार मानता था.
नई दिल्ली :
राजधानी के आनंद पर्वत इलाके में आज सुबह एक कॉन्ट्रेक्टर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. इस हत्या में मृतक की पहचान 42 साल के पप्पू के रूप में हुई है. वह सुलभ शौचालय का कांट्रेक्टर था. घटना के कुछ ही घंटे के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान अंकित के रूप में की गई है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने अपनी बहन की मौत का बदला लेने के लिए कांट्रेक्टर की हत्या को अंजाम दिया.