अंकित कुमार सिंह/सीवान. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और जिला प्रशासन सीवान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल अंडर-17 बालिका प्रतियोगिता-2023 का आयोजन सीवान के राजेंद्र स्टेडियम में किया गया था. यह प्रतियोगिता तीन दिवसीय था. जिसका बुधवार की शाम फाइनल मुकाबला खेला गया. फाइनल मुकाबला कैमूर बनाम सीवान के बीच खेला गया. मैच में सीवान की टीम ने एक तरफा लीड बनाकर कैमूर को 8-0 से पराजित कर चैंपियन बनी. साथ हीं नेशनल गेम के लिए जगह बना ली.
सीवान में आयोजित राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल अंडर-17 बालिका प्रतियोगिता-2023 में बिहार के दो दर्जन से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया था. हालांकि सीवान की बेटियों ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर एक के बाद एक मैच जीतते हुए फाइनल में पहुंची .जहां एकतरफा मुकाबले में कैमूर को 8-0 से रौंद दिया और नेशनल गेम में जगह बना ली. वहीं अब सुब्रतो कप राष्ट्रीय स्तर का मैच दिल्ली में आयोजित होगी. जहां बिहार से सीवान की टीम के साथ अन्य राज्यों की टीम भी नेशनल में मुकाबला करेगी. वहीं नेशनल गेम काफी दिलचस्प होने वाला है.
.
Tags: Bihar News, Local18, Siwan news, Sports news
FIRST PUBLISHED : August 31, 2023, 23:33 IST