सिर्फ सलाद के रूप में काम नहीं आता चुकंदर, चेहरे की सुन्दरता में आता है निखार

1 of 1

Beetroot does not work only in the form of salad, it enhances the beauty of the face - Home Remedies in Hindi




चुंकदर
सिर्फ सलाद या सब्जी खाने के काम मे नहीं आता है बल्कि यह आपकी चेहरे की
रूखी सुखी त्वचा की देखभाल के लिए भी आवश्यक है। लाल दिखने वाला यह चुंकदर
सेहत के लिए फायदेमंद होता है। चुकंदर मे काफी मात्रा मे लोह, विटामिन, और
खनिज पाया जाता है। जो हीमोग्लोबिन को बढ़ता है और रक्त को साफ़ भी करता है।
इसे चेहरे पर लगाने से गुलाब जैसा निखार आता है। यह सुंदरता को बढ़ने मे भी
पीछे नहीं है। तो आइये जाने की किस तरह यह आपकी सुंदरता को बढ़ाता
है…….





1. त्वचा के दाग धब्बे हटाने के लिए चुकंदर का मास्क सबसे
अच्छा उपाय है। इस मास्क को बनाने के लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिटटी मे 5
चम्मच चुकंदर का रस मिलाकर इसे अपने चेहरे पर लगाए सुख जाने पर थोड़े- थोड़े
पानी के छींटे मारे फिर उसके बाद इसे हल्के हाथ से मसाज करे।

2.
आँखों के काले घेरे को हटने के लिए भी चुकंदर का इस्तेमाल किया जा सकता
है। इसके लिए 1 चम्मच चुकंदर के रस मे बादाम तेल की 4-5 बूंदे मिलाकर
चेहरे पर लगाए और हल्के हाथ से 5 मिनट तक मसाज करे। और बाद मे ठंडे पानी
से मुंह धो ले।

3. चुकंदर के जूस को आधे घंटे के लिए फीर्ज
मे रख दे। गाढ़ा होने पर रात के समय इसे अपने होठो पर लगाए। इससे होठो के
बार बार सूखने समस्या से छुटकारा मिलेगा।

4. 1 चम्मच बेसन
मे चुकंदर का रस और दही मिलाये। इस मास्क को गर्दन और चेहरे पर लगाए। मास्क
को आधे घंटे लगा रहने दे और हल्के गुनगुने पानी से मुहं धो ले। इससे
त्वचा मे रंगत और निखार आएगा।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Web Title-Beetroot does not work only in the form of salad, it enhances the beauty of the face



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *