सितंबर महीने में रखे जाएंगे ये व्रत, देखें त्योहारों की लिस्ट

अनूप पासवान/कोरबा. अंग्रेजी कैलेंडर (English calendar) का 9वां महीना सितंबर और हिंदू पंचांग के 6वें मास भाद्रपद की शुरुआत आगामी 1 तारीख से हो रही है. इस वर्ष श्रावण मास (sawan 2023) 31 अगस्त दिन गुरुवार को समाप्त हो रहा है. हिंदू पंचांग (Hindu calendar 2023) में भादो मास का विशेष महत्व है. इस मास में अनेक व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं.

इस वर्ष 1 सितंबर से भादो महीने की शुरुआत हो रही है. जिसमें कुल 15 व्रत और त्योहार हिन्दू ( hindu festival in september month) पड़ रहे हैं. ज्योतिष आचार्य पंडित अमरनाथ द्विवेदी ने बताया कि भादो मास में व्रत और त्योहारों से रौनक रहेगी. 2 सितंबर को कजरी तीज व्रत से प्रारंभ होकर 29 सितंबर को पूर्णिमा तक त्योहार मनाया जाएगा.

सितंबर में पड़ने वाले मुख्य व्रत और त्योहारों की सूची
2/सितंबर: शनिवार > कजरी तीज
3/सितंबर: रविवार > संकष्टी गणेश चतुर्थी
6/सितंबर:बुधवार > कृष्णा जन्माष्टमी/गृहस्थ जीवन वाले मनाएंगे ( Krishna janmashtami 2023)
7/सितंबर : गुरुवार > कृष्णा जन्माष्टमी/वैष्णव संप्रदाय वाले मनाएंगे.
10/सितंबर : रविवार > कृष्ण पक्ष एकादशी
12/सितंबर : मंगलवार > कृष्णा पक्ष प्रदोष व्रत
13/सितंबर : बुधवार > मास शिवरात्रि (Mahashivratri2023)
14/सितंबर : गुरुवार > अमावस्या (amavasya)
17/सितंबर : रविवार > विश्वकर्मा पूजा (vishwkarma jyanti 2023)
18/सितंबर : सोमवार > हरतालिका तीज( Hartalika teej2023)
19/सितंबर :मंगलवार > गणेश चतुर्थी (ganesh chaturthi2023) ( गणेश उत्सव की शुरुआत)
23/सितंबर : शनिवार > राधा अष्टमी
25/सितंबर : सोमवार > शुक्ल पक्ष एकादशी
27/सितंबर : बुधवार > शुक्ल पक्ष प्रदोष व्रत
28/सितंबर: गुरुवार > अनंत चतुर्दशी
29/सितंबर : शुक्रवार > पूर्णिमा

.

FIRST PUBLISHED : August 29, 2023, 11:06 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *