साल के अंतिम चंद्रग्रहण पर यह 4 राशि वाले होंगे मालामाल, धन की होगी वर्षा

कुंदन कुमार/गया : इस वर्ष 28 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा के दिन साल का अंतिम चंद्रग्रहण लगने वाला है. चंद्र ग्रहण पर बनने वाले खास योग को कुछ राशियों पर बहुत शुभ प्रभाव होने वाला है. गया मंत्रालय वैदिक पाठशाला के पंडित राजा आचार्य बताते हैं कि इस चंद्र ग्रहण का सूतक 28 अक्टूबर के शाम को 4 बजकर 5 मिनट से सूतक प्रारम्भ हो जाएगा. जबकि ग्रहण रात्रि 01:05 बजे से प्रारंंभ होगा, जिसका मोक्ष रात 02.23 बजे होगा.

चंद्रग्रहण के समय चंद्रमा मेष राशि, अश्विन नक्षत्र में संचरण करेगा. ऐसे में मेष राशि वाले व अश्विन नक्षत्र में जन्म लेने वाले जातकों को यह चंद्रग्रहण नहीं देखना चाहिए क्योंकि यह उनके लिए यह ग्रहण अधिक कष्टप्रद साबित हो सकता है. चंद्रग्रहण पर मिथुन, कर्क, वृश्चिक, कुंभ राशि के जातकों की बंद किस्मत को खोलने वाला साबित होगा. इन राशि वाले लोगों में सुख-संपदा और वैभव की वृद्धि होगी.

यह भी पढ़ें : बिहार में पीपल के पेड़ में दिखे भगवान हनुमान, देखने के लिए लगी लोगों की भीड़…हो रहा पूजा-पाठ

चंद्र ग्रहण का इन12 राशियों पर यह पड़ेगा प्रभाव


1. मेष राशि पर इसका प्रभाव अशुभ बताया जा रहा रहा है. उनके साथ किसी भी प्रकार की घात हो सकती है.

2. वृषभ राशि पर इसका प्रभाव अशुभ रहेगा. आपको किसी भी प्रकार की हानि हो सकती है.

3. मिथुन राशि पर यह चंद्र ग्रहण लाभकारी है. आपको किसी भी प्रकार का लाभ हो सकता है.

4. कर्क राशि पर यह चंद्र ग्रहण सुखकारी है. धन, यात्रा या अन्य किसी भी प्रकार का सुख मिल सकता है.

5. सिंह राशि पर यह ग्रहण अशुभ है. मान-सम्मान को क्षति पहुंच सकती है यानी मानहानि होने की संभावना है.

6. कन्या राशि पर यह चंद्र ग्रहण अशुभ है. आपको किसी भी प्रकार का मृत्युतुल्य कष्ट हो सकता है.

7. तुला राशि पर यह ग्रहण अशुभ है. आपको स्त्री पीड़ा हो सकती है.

8. वृश्चिक राशि पर यह चंद्र ग्रहण शुभ है. यह सौख्यम अर्थात सुख देने वाला है.

9. धनु राशि के लिए भी यह चंद्र ग्रहण अशुभ माना जा रहा है. यह किसी प्रकार की चिंता दे सकता है.

10. मकर राशि पर भी यह चंद्र ग्रहण अशुभ है. आपको किसी बात को लेकर व्यथा का सामना करना पड़ सकता है.

11. कुंभ राशि के लिए यह ग्रहण शुभ माना जा रहा है. यह श्री यानी धन प्राप्ति का योग बना सकता है.

12. मीन राशि पर यह चंद्र ग्रहण अशुभ असर देने वाला माना जा रहा है. यह किसी भी प्रकार की क्षति पहुंचा सकता है.

Tags: Religion 18, Zodiac Signs

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *