Published: Sep 25, 2022 06:20:58 pm
जिला प्रशासन ने पुलिस बल की मौजूदगी में पूर्व सपा जिला अध्यक्ष कैलाश यादव और उनके पार्षद भाइयों ,पुत्रों सहित अन्य परिजनों की 3 करोड़ 98 लाख की चल अचल सम्प्पति कुर्क की गई।
कैलाश यादव का घर
ललितपुर : जनपद में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्यावाही की गई है। शासन के निर्देश पर जिला अधिकारी आलोक सिंह के दिशा निर्देशन में सदर एसडीएम राजस्व विभाग की टीम और पुलिस बल के साथ सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला तालाब पुरा क्षेत्र पूर्व सपा जिला अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख आपराधिक प्रवृत्ति के कैलाश यादव के निवास पर पहुंचे। जहां भारी सशस्त्र पुलिस बल की मौजूदगी में पूर्व सपा जिला अध्यक्ष कैलाश यादव और उनके पार्षद भाइयों ,पुत्रों सहित अन्य परिजनों की 3 करोड़ 98 लाख की चल अचल सम्प्पति कुर्क की गई।