वीआईपी सीट है प्रतापपुर, इस चुनाव में किस ओर बह रही है सियासी बयार?

सरगुजा. अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित प्रतापपुर विधानसभा सीट वीआईपी क्षेत्र है. विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही यहां सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है. साल 2018 की तरह ही इस बार भी प्रतापपुर से अपना परचम लहराने के लिए छत्तीसगढ़ की दोनों प्रमुख पार्टियों के बीच कड़ा मुकाबला है. राज्य में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को मतदान कराए जाने हैं.

प्रतापपुर सुरक्षित विधानसभा सीट के लिए 2018 में हुए चुनाव की बात करें तो मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही होता दिख रहा है. पिछले चुनाव में यहां से कांग्रेस उम्मीदवार ने भारी मतों से जीत हासिल की थी. वहीं भाजपा को करारी हार झेलनी पड़ गई थी. यही वजह है कि इस बार भाजपा कड़ी टक्कर देने के मूड में दिखाई दे रही है.

साल 2018 के चुनाव में प्रतापपुर सुरक्षित विधानसभा सीट से कांग्रेस के डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने जीत हासिल की थी. वहीं भाजपा के रामसेवक पैकरा को दूसरे नंबर पर रहना पड़ा था. कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को जहां चुनाव में 90148 वोट मिले थे, वहीं भाजपा के खाते में 46043 मत ही आए थे.

Tags: Chhattisgarh Assembly Elections

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *