विधायकों को 5 करोड़ और मंत्री पद का ऑफर, NDA को तोड़ने के लिए किसने रची थी साजिश

पटना. इस वक्त बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां फ्लोर टेस्ट से पहले एनडीए को तोड़ने की बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है. दरअसल पटना के कोतवाली थाने में जेडीयू विधायक बीमा भारती और विधायक दिलीप राय के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया है. हरलाखी विधायक सुधांशु शेखर ने जेडीयू विधायक डॉ संजीव और आरजेडी से जुड़े ई सुनील पर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई है.

न्यूज़ 18 को जो एफ़आईआर की कॉपी मिली है उसके अनुसार एनडीए के विधायकों को तोड़ने के लिए बड़े-बड़े ऑफर दिये गए थे. एफ़आईआर के अनुसार जेडीयू विधायकों को महागठबंधन की सरकार के पक्ष में वोट करने के लिए 5 करोड़ तक ऑफर दिया गया था. इसके साथ ही विधायकों को महागठबंधन की सरकार में मंत्री पद बनाने का ऑफर मिला था.

यहां पढ़ें FIR की कॉपी

बता दें, बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है. सरकार के पक्ष में जहां 129 तो वहीं विपक्ष में एक भी वोट नहीं मिला. वहीं अब बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष के लिए मंगलवार को बीजेपी विधायक नंदकिशोर यादव नॉमिनेशन करेंगे.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *