लालगंज में एएसपी का विदाई समारोह आयोजित: सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिसकर्मियों व पंचायत प्रतिनिधियों ने किया सम्मानित

लालगंज34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
लालगंज में एएसपी अमृत जैन को सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित करते राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी। - Dainik Bhaskar

लालगंज में एएसपी अमृत जैन को सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित करते राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी।

प्रतापगढ़ में प्रशिक्षण अवधि समाप्त होने पर कोतवाली परिसर में पुलिसकर्मियों ने सहायक पुलिस अधीक्षक अमृत जैन को समारोहपूर्वक भावभीनी विदाई दी। एएसपी अमृत जैन ने दो माह के अपने कार्यकाल में विभागीय कर्मियों के मिले सहयोग की सराहना भी की। वहीं उन्होंने मातहतों से कहा कि पुलिस सेवा के प्रति उन्हें सदैव जनता की सुरक्षा और शांति व्यवस्था के प्रति अपने कर्तव्य निर्वहन में सर्वश्रेष्ठ अवसर सामने लाना चाहिए।

प्रभारी निरीक्षक विजयकांत सत्यार्थी के संयोजन में हुए विदाई समारोह में पुलिसकर्मियों ने एएसपी अमृत को स्मृति चिन्ह एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम लालधर सिंह यादव तथा संचालन अधिवक्ता ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। रानीगंज कैथौला चौकी इंचार्ज योगेन्द्र सिंह, एसएसआई राजेश कुमार, एसआई जावेद अहमद, एसआई अनीस कुमार, एसआई रामजी उपाध्याय, एसआई केशवप्रसाद, एसआई कबीरदास, एसआई शिशिर पटेल, प्रधान आरक्षी ज्ञानचंद्र तिवारी ने एएसपी के दिशानिर्देशों को विभागीय कार्य संस्कृति के लिए लाभप्रद बताया।

समारोह में मौजूद सभी पुलिसकर्मी

समारोह में मौजूद सभी पुलिसकर्मी

आरक्षी संतोष गिरि, मधु, वंदना, शिवांगी ने एएसपी के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इधर क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा प्रधानों व सभासदों ने नगर स्थित कैम्प कार्यालय पर भी एएसपी अमृत जैन का सम्मान किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने एएसपी अमृत जैन की कार्य संस्कृति की सराहना करते हुए उन्हें स्थानीय लोगों की ओर से सम्मानित किया।

लालगंज कोतवाली में विदाई समारोह में पुलिसकर्मियों व स्थानीय लोगों द्वारा एएसपी को किया गया सम्मानित

लालगंज कोतवाली में विदाई समारोह में पुलिसकर्मियों व स्थानीय लोगों द्वारा एएसपी को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम का संयोजन चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने किया। इस मौके पर सभासद दारा सिंह, सभासद शेरू खां, सभासद पन्ने लाल पाल, पूर्व प्रमुख भुवनेश्वर शुक्ल, कुंवर ज्ञानेन्द्र सिंह, राकेश चतुर्वेदी, लालजी पटेल, पूर्व प्राचार्य डा. राजकुमार पाण्डेय, सीओ रामसूरत सोनकर, प्रभारी निरीक्षक अवन दीक्षित आदि रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *