पूर्णिया. बिहार के पूर्णियां जिले में पति-पत्नी के बीच सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है. पत्नी आशा चौहान ने सोशल मीडिया पर ही अपना वीडियो डाली है, जिसमें उन्होंने अपने पति रितेश चौहान पर कई गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि तीन दिन पहले वह परीक्षा देने कॉलेज गई थी. तब उसके भाई का बाइक खराब हो गया था. इसके बाद वह अपने एक रिश्तेदार के बाइक पर आ रही थी. तभी उनके पति रितेश चौहान पीछे से आया और वीडियो बनाने लगा.
पत्नी ने बताया कि बीच सड़क पर उनके पति ने उन्हें थप्पड़ जड़ा और उसके साथ दुर्व्यवहार किया. महिला ने अपने पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और शराब पीकर अक्सर मारपीट करने का भी आरोप लगाया. आशा चौहान ने कहा कि उसका पति कभी भी उसकी हत्या कर इसे खुदकुशी का रूप दे सकता है. उन्होंने जाति को लेकर भी प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. सोशल मीडिया पर लड़की ने इंसाफ की मांग की है.
वहीं पति रितेश चौहान का आरोप है कि उसकी पत्नी आशा चौहान परीक्षा देने के बहाने घर से निकली थी और अपने बॉयफ्रेंड के साथ एल 1 बाइक पर घूम रही थी. उन्होंने कहा कि उसे अपनी पत्नी पर पहले से ही शक था, आज उसे रंगे हाथ पकड़ा है. हालांकि इस दौरान वीडियो में उनकी बहन और भाई भी दिख रही है. कथित बॉयफ्रेंड भी दिख रहा है. गौरतलब है कि तीन दिन पहले पूर्णिया के फोर स्टार के पास पति-पत्नी के बीच जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है .
.
Tags: Bihar News, Husband Wife Dispute, Purnia news
FIRST PUBLISHED : September 09, 2023, 09:17 IST