रायगढ़ में दंतैल नर हाथी का खेत में मिला शव, मौत को लेकर कई तरह की हो रही चर्चा

अनूप पासवान/रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में धरमजयगढ़ वन मंडल में एक दंतैल नर हाथी की मौत से हड़कंप मच गया है. मेडरमरा कॉलोनी जाने वाले रास्ते में एक खेत में हाथी का शव पाया गया है. बताया जा रहा है कि इस हाथी की करंट की चपेट में आने से मौत हुई है. हालांकि, वन विभाग के अधिकारियों ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने से बाद ही कुछ कहने की बात कही है.

धरमजयगढ़ वन मंडल में एक दंतैल हाथी का मेडरमरा कॉलोनी जाने वाले रास्ते में मौजूद खेत में उसका शव पाया गया. हाथी की मौत को लेकर तरह-तरह की बात कही जा रही है. कुछ लोगों का कहना है कि करंट लगने से हाथी की मौत हुई है. हालांकि, वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने तक कुछ भी कहना ठीक नहीं. पशु चिकित्सक की मौजूदगी में मृत हाथी का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है, जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

पिछले चार साल में 50 से अधिक की मौत

बता दें कि, पिछले चार वर्षों में छत्तीसगढ़ में 50 से अधिक हाथियों की मौत हो चुकी है. इनमें से ज्यादातर हाथियों की मौत सरगुजा, कोरबा, बलरामपुर, सूरजपुर, रायगढ़, जशपुर और कोरिया जिले में हुई है.

Tags: Chhattisgarh news, Elephants, Korba news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *