राफेल नडाल नहीं कर सके यादगार वापसी, बोर्ना कोरिच ने रौंदा

हाइलाइट्स

राफेल नडाल नही कर सके यादगार वापसी
बोर्ना कोरिच से तीन सेट तक चले मुकाबले में मिली हार
राफेल नडाल ने छह सप्ताह बाद कोर्ट पर की थी वापसी

मैसन. राफेल नडाल (Rafael Nadal) की छह सप्ताह बाद कोर्ट पर वापसी यादगार नहीं रही और उन्हें यहां वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टेनिस टूर्नामेंट में बोर्ना कोरिच (Borna Coric) से तीन सेट तक चले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. कोरिच ने इस स्पेनिश स्टार को 7-6 (9), 4-6, 6-3 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया.

पुरुषों में रिकॉर्ड 22 ग्रैंडस्लैम चैंपियनशिप जीतने वाले नडाल छह जुलाई के बाद पहली बार कोर्ट पर उतरे थे. वह यूएस ओपन से पहले तैयारियों के लिए इस टूर्नामेंट में खेल रहे थे. यहां दूसरी वरीयता प्राप्त और विश्व रैंकिंग में तीसरे नंबर के खिलाड़ी 36 वर्षीय नडाल हालांकि पूरी तरह से फिट नजर आए. यह मैच दो घंटे और 51 मिनट तक चला और इस बीच नडाल को फिटनेस से संबंधित कोई परेशानी नहीं हुई.

यह भी पढ़ें- Durand Cup-2022: सुनील छेत्री और कृष्णा के दम पर बेंगलुरु एफसी ने जमशेदपुर को दी मात

इस बीच तीन बार के ग्रैंड स्लैम विजेता एंडी मर्रे को हार का सामना करना पड़ा. उन्हें ब्रिटेन के ही कैमरन नोरी ने 3-6, 6-3, 6-4 से हराया. इसके अलावा टेलर फ्रिट्ज ने विंबलडन फाइनलिस्ट निक किर्गियोस को 6-3, 6-2 से हराया जबकि 19 वर्षीय बेन शेल्टन ने पांचवीं रैंकिंग के खिलाड़ी कैस्पर रूड को उलटफेर का शिकार बनाया.

Tags: Rafael Nadal, Tennis

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *