04
100 फिट से गिरता पानी के नीचे लोग नहाने का मजा लेते है. मिरचैया फॉल आने के लिए आप ट्रेन, बस या निजी वाहन से भी आ सकते है. फॉल का निकटतम शहर पलामू जिला मुख्यालय डाल्टनगंज शहर है. मिरचैया झरने की शहर से कुछ दूरी पर स्थित है, यह शाम 4 बजे के बाद अलग-थलग हो जाता है.