यात्रीगण ध्यान दें! मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस का बदला रूट, देखें शेड्यूल 

अभिनव कुमार/दरभंगा. दरभंगा के यात्रियों ध्यान दें. मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस का रूट बदल दिया गया है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बिरेंद्र कुमार ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट-बल्हारशाह रेल खंड के माकुड़ी-सिरपुर टाउन-सिरपुर कागजनगर स्टेशनों के मध्य तृतीय लाइन के कमीशनिंग हेतु एनआई कार्य किया जाना है. तीसरी लाइन के निर्माण से लाइन क्षमता में विस्तार होने के फलस्वरूप अधिक गाड़ियों का संचलन होगा और गाड़ियों के समय पालन में सुधार होगा.

मैसूर जाने वाली मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस का रूट बदला गया है. यह बदलाव मैसूर से 22 सितम्बर 2023 को खुलने वाली 12578 मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस के लिए हुआ है. यह ट्रेन अब परिवर्तित मार्ग पेद्दपल्ली-मुदखेड जं.-पिंपल खुटी-मांजरी जं. के रास्ते चलाई जायेगी. वहीं, चेन्नई एग्मोर से 25 सितम्बर, 2023 को खुलने वाली 12390 चेन्नई एग्मोर-गया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विजयवाड़ा-विजयनगरम-टिटिलागढ़-झारसुगुड़ा-कोडरमा के रास्ते चलाई जायेगी.

रेलवे ने बताया कि इन दो ट्रेनों को पुनर्निर्धारित कर चलाया जाएगा. इसमें मैसूर से 15 सितंबर 2023 को खुलने वाली 12578 मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस और एसएमभीवी बेंगलूरु से 10 सितंबर 2023 को खुलने वाली 22354 एसएमभीवी बेंगलूरु-पटना एक्सप्रेस 120 मिनट देरी से चलेगी.

.

FIRST PUBLISHED : September 09, 2023, 18:14 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *