यात्रियों को हो सकती है असुविधा, इटारसी स्टेशन से गुजरने बाली ट्रेन रहेगी रद्द

दुर्गेश सिंह राजपूत/नर्मदापुरम. उत्तर मध्य रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-4 पर वॉशेबल एप्रॉन की मरम्मत कार्य के लिए इस प्लेटफार्म से गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है.

निरस्त रेलगाड़ियां
1) गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर-हज़रत निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस 11 सितंबर से 28 सितंबर 2023 तक और गाड़ी संख्या 12191 हज़रत निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस 12 से 29 सितंबर 2023 तक प्रतिदिन अपने प्रारंभिक स्टेशन से 18-18 ट्रिप निरस्त रहेगी.
2) गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली-हज़रत निजामुद्दीन साप्ताहिक एक्सप्रेस 17 सितंबर और 24 सितंबर को और गाड़ी संख्या 22168 हज़रत निजामुद्दीन-सिंगरौली साप्ताहिक एक्सप्रेस 18 सितंबर और 25 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से 02-02 ट्रिप निरस्त रहेगी.
3) श्रीधाम एक्सप्रेस वॉशेबल एप्रॉन की मरम्मत कार्य के चलते रद्द उत्तर मध्य रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-4 पर वॉशेबल एप्रॉन की मरम्मत कार्य हेतु इस प्लेटफार्म से गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है.

निरस्त की जाने वाली रेलगाड़ियां
1) गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर-हज़रत निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस 11 सितंबर से 28 सितंबर 2023 तक और गाड़ी संख्या 12191 हज़रत निजामुद्दीन – जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस 12 से 29 सितंबर 2023 तक प्रतिदिन अपने प्रारंभिक स्टेशन से 18-18 ट्रिप निरस्त रहेगी.
2) गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली-हज़रत निजामुद्दीन साप्ताहिक एक्सप्रेस 17 सितंबर और 24 सितंबर को और गाड़ी संख्या 22168 हज़रत निजामुद्दीन-सिंगरौली साप्ताहिक एक्सप्रेस 18 सितंबर और 25 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से 02-02 ट्रिप निरस्त रहेगी.

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते गाड़ियां प्रभावित
दक्षिण मध्य रेलवे, सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट-बल्लारशाह खंड के मध्य तीसरी लाइन की कमीशनिंग के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते इस मार्ग से गुजरने वाली (वाया इटारसी-जबलपुर) कुछ यात्री गाड़ियां निर्धारित तिथियों में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी.

प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की जाने वाली गाड़ियां
गाड़ी संख्या 03251 – दानापुर-बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल: 11, 18, और 25 सितंबर को
गाड़ी संख्या 03252 – बेंगलुरु-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल: 13, 20, और 27 सितंबर को
गाड़ी संख्या 03259 – दानापुर-बंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल: 12 और 19 सितंबर को
गाड़ी संख्या 03260/03247 – बेंगलुरु-दानापुर-बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल: 14 और 21 सितंबर को
गाड़ी संख्या 03248 – बेंगलुर -दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल: 16 और 23 सितंबर को
गाड़ी संख्या 03241 – दानापुर-बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल: 15 और 22 सितंबर को
गाड़ी संख्या 03242 – बेंगलुरु – दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल: 17 और 24 सितंबर को
गाड़ी संख्या 06509 – बेंगलुरु सिटी -दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल: 25 सितंबर को
गाड़ी संख्या 06510 – दानापुर-बेंगलुरु सिटी एक्सप्रेस स्पेशल: 27 सितंबर को
गाड़ी संख्या 03245 – दानापुर-बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल: 20 सितंबर को
गाड़ी संख्या 03246 – बेंगलुरु – दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल: 22 सितंबर को
गाड़ी संख्या 05271 – मुज्जफरपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस स्पेशल: 22 सितंबर को
गाड़ी संख्या 05272 – यशवंतपुर-मुज्जफरपुर एक्सप्रेस स्पेशल: 25 सितंबर को
गाड़ी संख्या 22351 – पाटलीपुत्र-बेंगलुरु एक्सप्रेस: 20 सितंबर को
गाड़ी संख्या 22352 – बेंगलुरु-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस: 25 सितंबर को

Tags: Hoshangabad News, Latest hindi news, Local18, Madhyapradesh news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *