एक बार बचाया फिर छोड़ दिया हाथ…
ये तस्वीरें आपको सोचने पर मजबूर कर देंगी। घटना नरसिंहपुर की नर्मदा नदी के गुर्सी घाट की है। यहां पर एक अधेड़ ने नर्मदा नदी में कूदकर जान देने की कोशिश की। वह नदी में कूद गया। वहां, नर्मदा नदी में डूब रहे लगभग 50 वर्षीय जयप्रकाश सोनी को कुछ महिला नविकों ने पहले तो बचाने की कोशिश की, लेकिन जय प्रकाश को बचना नागवार गुजर रहा था। महिलांए नदी के बीच में गईं, युवक को बचाने के लिए हाथ दिया, कुछ देर के लिए जयप्रकाश तो करीब आया और महिलाओं का हाथ पकड़ा, लेकिन फिर हाथ छोड़कर वह पानी में चला गया।
मौत का लाइव वीडियो वायरल…
बताया जा रहा है कि वह कल रात से अपने घर से लापता थे। जिसकी सूचना उनके परिजनों ने नरसिंहपुर कोतवाली में भी दर्ज कराई थी। लेकिन जब यह वीडियो सामने आया तो परिजनों और पुलिस को सारी हकीकत का पता चल गया।
इस घटना में जयप्रकाश सोनी ने जिस तरह से हाथ छुड़ाकर दोबारा खुदकुशी की कोशिस की है। वह अपने आप में कई सवालों को जन्म दे रही है। हालांकि अभी तक कोई भी आधिकारिक पुष्टि सामने नहीं आई है, जिससे यह स्पष्ट हो सके की जय प्रकाश सोनी की मौत हो चुकी है, फिलहाल उनकी तलाश जारी है।