मेरा बेटा बिल्कुल शाहरुख जैसा होता: एक्टर के बारे में बोलीं सायरा बानो- साहब के निधन के बाद उन्होंने ही सबसे पहले सांत्वना दी थी

9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्ट्रेस सायरा बानो आए दिन सोशल मीडिया पर खुद से और अपने दिवंगत पति दिलीप कुमार से जुड़ा कोई किस्सा शेयर करती हैं। रविवार को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शाहरुख खान की बात की।

सोशल मीडिया पर एक लॉन्ग पोस्ट शेयर करते हुए सायरा ने शाहरुख के साथ अपने बॉन्ड का जिक्र किया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि शाहरुख वो पहले शख्स थे जिसने उनके पति के निधन के बाद उन्हें सांत्वना दी थी।

सायरा ने इस पोस्ट के जरिए शाहरुख का जिक्र किया।

सायरा ने इस पोस्ट के जरिए शाहरुख का जिक्र किया।

शर्मीले शाहरुख आगे आने में झिझक रहे थे
सायरा ने लिखा, ‘पहली बार मैंने शाहरुख को तब देखा था जब कई सितारे एक समारोह के लिए मिले थे…मैं उन्हें देखते ही समझ गई कि वो शर्मीले हैं और आगे आने में झिझक रहे थे.. साथ ही मैंने देखा कि वो बिल्कुल मेरे शहंशाह दिलीप साहब की तरह दिखते थे। मैंने कहा कि अगर मेरा बेटा होता तो वो भी उनके जैसा ही होता।’

शाहरुख बोले- ‘आज आपने रस्म पूरी नहीं की’
सायरा ने आगे लिखा, ‘एक और बार जब शाहरुख मुझसे मिले तो उन्होंने विनम्रतापूर्वक मेरे सामने झुककर आशीर्वाद मांगा था। जैसे ही मैंने उनके सिर पर अपना हाथ रखा और उनके बालों में अपनी उंगलियां फेरीं, मुझे फिर से दिलीप साहब की याद आ गई।

उस दिन के बाद से जब भी शाहरुख मुझसे मिलते थे हर बार वो विनम्रता के साथ अपना सिर नीचे कर लेते थे और मैं उन्हें अपना आशीर्वाद दे देती थी। एक बार मैं उनके बालों में अपना हाथ फेरना भूल गई तो उन्होंने तुरंत कहा- ‘आज आपने मेरे बालों पर हाथ नहीं फेरा।’ मैंने तुरंत उनके बालों में उंगलियां फेरीं और हमारी परिचित रस्म पूरी की।

बिजी शेड्यूल छोड़कर मेरे दरवाजे पर खड़े थे शाहरुख
सायरा ने एक और इसीडेंट शेयर करते हुए लिखा, ‘शाहरुख एक कमाल के एक्टर होने के साथ ही अच्छे व्यवहार वाले व्यक्ति भी हैं। एक बार मेरी कंपनी के लिए एक विशेष कार्यक्रम था और मैं चाहती थी कि शाहरुख उसमें बतौर गेस्ट शामिल हों। हालांकि, शाहरुख के बिजी शेड्यूल के चलते यह लगभग असंभव लग रहा था। फिर भी, मेरे केवल एक बार बुलाने पर वो एक घंटे के अंदर ही मेरे दरवाजे पर खड़े थे। यह देखकर मैं चौंक गई।’

शाहरुख मेरे लिए सांत्वना की किरण बनकर उभरे
एक्ट्रेस ने आगे दिलीप कुमार के निधन से जुड़ा किस्सा शेयर करते हुए लिखा, ‘7 जुलाई को, जब दिलीप साहब मेरी आवाज सुनकर भी गहरी नींद में सो गए तब शाहरुख मेरे लिए सांत्वना की किरण बनकर उभरे। उस पल में, ‘हिंदुस्तान के कोहिनूर’ के प्रति उनका स्नेह चमक उठा था क्योंकि तब वो मुझे कम्फर्टेबल करने वाले पहले शख्स थे।’

दिलीप कुमार के निधन के बाद शाहरुख, सायरा से मिलने उनके घर पहुंचे थे।

दिलीप कुमार के निधन के बाद शाहरुख, सायरा से मिलने उनके घर पहुंचे थे।

अंत में सायरा ने लिखा, ‘साहब के लिए शाहरुख का प्यार वास्तव में बहुत कुछ कहता है। उन्होंने ‘मुगल-ए-आजम’ के पोस्टर पर साहब ने हस्ताक्षर करवाए और मेरा मानना ​​है कि यह उनके प्राइवेट थिएटर में रखा हुआ है। यह उनसे पहले आए सिनेमैटिक लीजेंड्स के प्रति उनके गहरे सम्मान और प्रेम को दर्शाता है।’

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *