मुस्लिम परिवार के घर खिला ब्रह्म कमल, दर्शन करने दीया, अगरबत्ती लेकर पहुंच रहे लोग

अनूप पासवान/कोरबा. सावन और पुरुषोत्तम मास पर दर्री क्षेत्र के स्याहीमूड़ी बस्ती में एक मुस्लिम परिवार के घर ब्रह्मकमल के 8 से ज्यादा पुष्प खिलने से आसपास में खुशियां बिखर गई. जिसने भी खबर सुनी, मौके पर पहुंचकर ब्रह्मकमल के दर्शन किये और नतमस्तक हुए.

ब्रह्मकमल को लेकर कई प्रकार की बातें हो रही है. इन सबके बावजूद सर्वसम्मत ये है कि हर कोई इसके प्रति आदर रखता है. स्याहीमूड़ी में निवासरत ठेकेदार इमाम हुसैन के घर रात में ब्रह्मकमल के 8 फूल खिले तो परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उसकी खुशबू से वातावरण महक उठा.

परिवार में खुशी का ठिकाना
सावन के पवित्र महीने में बड़ी संख्या में ब्रह्म कमल के खिलने की जानकारी होने के बाद बड़ी संख्या में लोग मुस्लिम परिवार के घर ब्रह्मकमल के दर्शन करने पहुंच रहे है. मुस्लिम परिवार ने  कहा  कि कुछ वर्ष पहले गृहग्राम से लौटने के दौरान एक जगह यह पौधा दिखाई दिया था. जिसकी एक साखा लाई गई थी. शुरुआत में इक्का-दुक्का फूल खिलना शुरू हुआ और फिर इसका रिकॉर्ड बन गया.ब्रह्म कमल पुष्प को लेकर इस तरह की मान्यता भी बनी हुई है कि जहां पर यह अपनी उपस्थिति दर्ज करता है और जो लोग इसके दर्शन के साक्षी बनते हैं उन्हें उत्कर्ष प्राप्त होता है. हिंदू धर्म में ब्रह्म कमल को बहुत पवित्र पुष्प माना जाता है.

.

FIRST PUBLISHED : August 28, 2023, 17:10 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *