माइक्रोसॉफ्ट CEO ने फोन बिजनेस छोड़ना बड़ी गलती माना: सत्या नडेला बोले- फोन सेगमेंट पर फोकस कर बेहतर तरीके से संभाल सकते थे

नई दिल्ली11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

माइक्रोसॉफ्ट CEO सत्या नडेला ने कहा है कि मोबाइल फोन बिजनेस को छोड़ना कंपनी के लिए सबसे गलत निर्णय था। बिजनेस इनसाइडर को दिए एक इंटरव्यू में नडेला ने यह बात कही है। नडेला ने कहा, ‘फोन सेगमेंट पर ध्यान देकर इसे बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था।’

सत्या नडेला माइक्रोसॉफ्ट के तीसरे CEO हैं, जो यह मान चुके हैं कि कंपनी के लिए फोन कारोबार से बाहर होने का डिसीजन सही साबित नहीं हुआ। नडेला 2014 में कंपनी के CEO बने थे। इसके एक साल बाद 2015 में कंपनी का नोकिया के साथ 63,203 करोड़ रुपए की पार्टनरशिप टूट गई थी।

माइक्रोसॉफ्ट ने 2017 में विंडोज बेस्ट फोन का प्रोडक्शन और सेल बंद कर दिया था। दिसंबर 2019 के बाद विंडोज 10 मोबाइल में नए सिक्योरिटी अपडेट, बग फिक्स और असिस्ट सपोर्ट ऑप्शन भी मिलने बंद हो गए।

बिल गेट्स ने भी माना था एंड्रॉयड को छोड़ना बड़ी गलती थी
इसके पहले पूर्व CEO बिल गेट्स ने भी माना था कि एंड्रॉयड को छोड़ना कंपनी के लिए सबसे बड़ी गलती थी। इसी तरह पूर्व CEO स्टीव बाल्मर ने भी 2013 में फोन बिजनेस पर फोकस नहीं करने पर पछतावा जाहिर किया था। तब उन्होंने कहा कि साल 2000 की शुरुआत में हमें मोबाइल फोन बिजनेस पर भी फोकस करना चाहिए था।

सत्या नडेला के पहले फॉर्मर CEO बिल गेट्स ने भी माना था कि एंड्रॉयड को छोड़ना कंपनी के लिए सबसे बड़ी गलती थी।

सत्या नडेला के पहले फॉर्मर CEO बिल गेट्स ने भी माना था कि एंड्रॉयड को छोड़ना कंपनी के लिए सबसे बड़ी गलती थी।

फोन लिंक्ड ऐप पर अब भी काम कर रही है माइक्रोसॉफ्ट
माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले दशक में अपना ध्यान एंड्रॉयड और iOS के लिए ऐप डेवलप करने की ओर फोकस किया है कंपनी एंड्रॉयड और आइफोन हैंडसेट को विंडोज के साथ कनेक्ट करने के लिए अपने फोन लिंक ऐप को लगातार अपडेट कर रही है। इसके साथ कंपनी सैमसंग एंड्रॉयड मोबाइल में विंडोज ऑफिस ऐप को प्री-इंस्टॉल भी करती रही है।

विंडोज फोन की यात्रा

  • विंडोज फोन का पहला एडिशन 2010 में बार्सिलोना में लॉन्च हुआ था।
  • यह फोन विंडोज 7 के साथ लॉन्च हुआ था।
  • इस फोन में सॉलिड कलर लाइव टाइल 4×2 लेआउट के साथ आया था।
  • विंडोज पर चलने वाला पहला डिवाइस लुमिया 800 नवंबर 2011 में लॉन्च हुआ था।
  • 2012 में विंडोज फोन 8 लॉन्च हुआ।
  • 2014 में माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज फोन के लिए 8.1 अपडेट लेकर आया था।
  • इस अपडेट में कंपनी ने कॉर्टाना वर्चुअल असिस्टेंट और विंडोज रनटाइम प्लेटफॉर्म सपोर्ट दिया था।
  • इससे विंडोज PC और फोन के बीच क्रॉस-प्लेटफॉर्म ऐप इनेबल किया जा सकता था।
  • 2015 में माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 मोबाइल लॉन्च किया। यह विंडोज 10 PC से बेहतर इंटीग्रेटे कर सकता था।
  • इन सबके बावजूद, ऐप डेबलपर के बीच इस फोन के लिए इंटरेस्ट कम होता गया।
  • आखिरकार, अक्टूबर 2017 में विंडोज फोन ऑफिशियली बंद हो गया।
माइक्रोसॉफ्ट के CEO स्टीव बाल्मर और नोकिया के CEO स्टीफन इलॉप ने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च नोकिया लूमिया 920 और लूमिया 820 दिखाते हुए। (नवंबर 2012)

माइक्रोसॉफ्ट के CEO स्टीव बाल्मर और नोकिया के CEO स्टीफन इलॉप ने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च नोकिया लूमिया 920 और लूमिया 820 दिखाते हुए। (नवंबर 2012)

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *