महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर महिला से बच्चे को छीन ले गई बुर्का वाली, पुलिस पर टिकी आस

रांची. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर गरीब महिला को झांसे मे लेकर उसके बच्चे को छीनने का सनसनीखेज मामला रांची में सामने आया है. मामले का आरोप एक बुर्के वाली महिला और पुरुष पर लगा है. यहां एक महिला ने आरोप लगाया है कि धोनी के नाम पर उसे झांसे में लिया गया और उसके बच्चे को छीना गया.

बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला मधु देवी ने बताया कि 22 अक्तूबर को वो हीनू स्थित पूजा पंडाल मे थी उसके साथ उसका डेढ़ साल का बेटा और बेटी भी थी. तभी एक बुर्के वाली  महिला आई और उसने कहा की धोनी 05 हजार रूपए और एक घर सभी गरीबों को दे रहे हैं. यही कह उसे झांसे में लिया गया और हरमू इलाके स्थित बिजली ऑफिस के पास उसे ले आया गया जहां उसे घर दिखाया गया.

इसके बाद उसे और बच्चे को बिस्किट दिया गया बिस्किट खाने के साथ ही महिला का सिर घूमने लगा जिसका फायदा उठा बुर्के वाली महिला उसके बच्चे को छीन कर भाग गई. महिला के साथ एक बाइक सवार व्यक्ति भी था. घटना शाम 22 अक्तूबर शाम 06 से 07 बजे के करीब की बताई जा रही है. वहीं, महिला अब उस घर के आसपास मदद के लिए गुहार लगी है तो वहीं बार-बार पुलिस के पास भी जा रही है, ताकि उसे उसका बच्चा मिल सके.

वहीं, महिला के मददगार खुर्शीद आलम ने बताया कि वे इस परिवार को जानते हैं और इनकी मदद के लिए आगे आए हैं. उनके अनुसार, ये परिवार कचड़ा चुन और भीख मांग अपना गुजर बसर करता है. वहीं उन्होंने कहा कि पुलिस का रवैया अब तक इस मामले को लेकर उतना गंभीर नहीं है, और इस कारण ही अबतक बच्चे का कुछ पता अब तक नहीं चल पाया है.

Tags: Captain Dhoni, Jharkhand news, Mahendra Singh Dhoni, MS Dhoni news, Ranchi news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *