नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

जम्मू-कश्मीर के सिधरा ब्रिज चेकिंग प्वाइंट शुक्रवार देर रात धमाके की खबर है। घटना के बाद सिक्योरिटी फोर्सेज अलर्ट हो गई हैं। जम्मू के SSP चंदन कोहली के मुताबिक पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है। मामले की पुष्टि के लिए मौके पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है
आज की अन्य बड़ी खबरें…
चीन के राष्ट्रपति आज सऊदी अरब पहुंचेंगे

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग बुधवार को सऊदी अरब पहुंचेंगे। वे राजधानी रियाद में चीन-अरब शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इसमें 14 अरब देशों के राष्ट्राध्यक्षों के शामिल होंगे। जिनपिंग की दो दिनी सऊदी अरब यात्रा के दौरान चीन-जीसीसी कॉन्फ्रेंस भी होने की संभावना है।
रेलवे अधिकारी के घर से मिले करोड़ों रुपए कैश, सोने की ज्वेलरी भी बरामद

रिश्वत लेते पकड़े गए उत्तर रेलवे के एक डिप्टी चीफ इंजीनियर के लखनऊ स्थित घर पर CBI ने मंगलवार को छापा मारा। इस दौरान घर से 1 करोड़ रुपए की नकदी और 11 लाख रुपए के सोने की ज्वेलरी बरामद हुई। रेलवे को छापेमारी के दौरान रेलवे अधिकारी के एक बैंक खाते का भी पता चला है। इस बैंक खाते की जब पड़ताल की गई तो उसमें 1 करोड़ 13 लाख रुपए पाए गए। CBई ने यह बैंक खाता भी सीज कर दिया है।
परेश रावल को कोलकाता पुलिस ने 12 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया, बंगालियों पर की थी टिप्पणी

अभिनेता परेश रावल को कोलकाता पुलिस ने 12 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। बीजेपी नेता ने एक चुनावी रैली में बंगालियों पर टिप्पणी की थी। हालांकि उन्होंने अपने बयान के लिए माफी मांग ली थी। पूर्व सांसद और माकपा नेता मोहम्मद सलीम ने परेश रावल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।