नई दिल्ली :
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को प्रदेश में 15 सितंबर को होने वाले राज्यसभा उपचुनाव के लिये उम्मीदवार बनाया है. यह उपचुनाव 15 सितंबर को होगा. राज्यसभा सदस्य हरद्वार दुबे के निधन के कारण यह सीट खाली हुई है और उपचुनाव आवश्यक हो गया है. दुबे भाजपा से ही राज्यसभा सदस्य थे. इस सीट का कार्यकाल नवंबर 2026 तक है.