ब्राह्मण सलमान खान की फिल्मों का बहिष्कार करें, IAS खान ने क्यों कहा ऐसा?

भोपाल. मध्य प्रदेश के चर्चित आईएएस और ‘ब्राह्मण द ग्रेट’ के लेखक नियाज खान द कपिल शर्मा शो के बाद अब बॉलीवुड एक्टर सलमान खान पर बरसे हैं. उन्होंने सलमान खान की फिल्म तेरे नाम का सीन ट्वीट कर सीधा उन पर निशाना साधा है. आईएएस खान ने ट्वीट किया, ‘सलमान खान द्वारा शिखा का इस सीन में खुलेआम अपमान किया जा रहा है. सारे ब्राह्मणों को इसकी फिल्मों का बहिष्कार करना चाहिए. मैं भी पठान हूं पर ब्राह्मण की शिखा मेरे लिए सम्माननीय है. बॉलीवुड ब्राह्मणों के लिए नर्क साबित हुआ है. ब्राह्मण चाहलें तो ये सड़क पर आ जाएं’

दरअसल, तेरे नाम फिल्म के जिस सीन को आईएएस खान ने शेयर किया है. उसमें सलमान खान के दोस्त चोटीधारी ब्राह्मण को पकड़कर उसके पास लाते हैं. यह ब्राह्मण फिल्म की नायिका भूमिका चावला का मंगेतर होता है. चूंकि, सलमान खान को भूमिका पसंद थी, तो वह चोटी धारी ब्राह्मण को धमकी देता है. वह ब्राह्मण से कहता है, ‘मेरा और निर्जरा (भूमिका चावला) का चल (अफेयर) रहा है. मैंने सब बात तय कर ली है उसके साथ. समझा, आगे से कभी उसके साथ दिखाई नहीं देना. अगर तू उसके साथ दिखाई दिया, तो तेरी चोटी में सिगरेट की बत्ती लगा दूंगा. रॉकेट की तरह जाएगा आसमान में.’

शिखा के रक्षा के लिए मैं वन मैन आर्मी हूं- खान
ब्राह्मण दे ग्रेट के लेखक नियाज खान ने यह भी ट्वीट किया, ‘ब्राह्मणों की शिखा के रक्षा के लिए मैं वन मैन आर्मी हूं, कोई साथ दे या न दे. भविष्य में शिखा का अपमान अगर होगा तो बड़ा इश्यू बना दिया जाएगा. शिखा का सम्मान पुनः स्थापित होगा एक दिन. शिखा वाले अपने पे गर्व करेंगे. बॉलिवुड को शिखाधारी ब्राह्मण को हीरो के रूप में प्रस्तुत करना पड़ेगा.’

नॉवेल में शिखा पर अलग से लिखा चैप्टर
उन्होंने कहा, ‘दोस्तों, शिखा के बॉलीवुड द्वारा 70 सालों से किए जा रहे अपमान पर मैंने एक चैप्टर अपनी अगली अंग्रेज़ी नॉवेल  WAR AGAINST KALIYUGA में शामिल कर लिया है. यह एक चैप्टर ही कपिल शर्मा और बॉलिवुड पर भारी पड़ेगा. सभी हिंदू भाइयों को चोटी के मजाक पर तत्काल कानूनी एक्शन लेना चाहिए.

Tags: Bhopal news, Salman khan



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *