बेसबब: रईसजादों की रफ्तार ने ली निर्दोष की जान, आरोपी सामने था, भानु गरीब था इसलिए अज्ञात में दर्ज हुई रिपोर्ट

Speed Car killed Balloonseller Bhanu in Meerut, accused was in front, even though report filed against Unknown

हादसे के बाद मौके पर जमा भीड़
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


गरीबों की कितनी सुनवाई होती है, ये गुब्बारे बेचकर परिवार का पेट भरने वाले भानु की मौत से उजागर हो रहा है। शहर के सबसे व्यस्त मार्केट आबूलेन पर सोमवार रात गुब्बारे बेचने वाले भानु की स्कॉर्पियो की टक्कर लगने से मौत हो गई।

भीड़ ने कार सवार अनुभव गोयल को सदर बाजार पुलिस के हवाले कर दिया। गाड़ी भी मौके से बरामद हो गई। इसके बावजूद सदर बाजार पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज करने के बजाय अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि अज्ञात में तहरीर आई इसलिए नामजदगी नहीं लिखी।

यह भी पढ़ें: UP: मालिक पाकिस्तान में, बागपत में बिक गई 80 करोड़ की जमीन, 21 लोगों को नोटिस, लखनऊ में पेशी आज

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *